खूंटवाड़ा को ग्राम पंचायत मुख्यालय बनाने दिया ग्रामीणों ने ज्ञापन 

प्रतीक जैन
खेरवाड़ा, नवसृजित पंचायत घोघरवाड़ा के स्थान पर खूंटवाड़ा को ग्राम पंचायत मुख्यालय बनाने हेतु जिला कलेक्टर के नाम उपखंड अधिकारी खेरवाड़ा एवं तहसीलदार खेरवाड़ा को खूंटवाड़ा के ग्रामीणों द्वारा ज्ञापन सोपा गया। ज्ञापन में बताया गया है कि राजस्व गांव खूंटवाड़ा की जनसंख्या घोघरवाड़ा की जनसंख्या से अधिक है। घोघरवाड़ा बिखरी हुई बस्ती में फैला हुआ है जबकि खूंटवाड़ा में सामूहिक बस्ती बसी हुई है, सामूहिक बस्ती होने से ग्राम पंचायत स्तर के कार्यालय का निर्माण में भी सुविधा रहेगी। उपरोक्त सभी बातों को ध्यान में रखते हुए मांग की गई है कि नवसृजित पंचायत का मुख्यालय खूंटवाड़ा रखा जाए। यदि यह संभव नहीं है तो खूंटवाड़ा को पूर्व पंचायत भाणदा में ही रखा जाए क्योंकि वहां से भाणदा पंचायत मुख्यालय मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। ज्ञापन प्रस्तुत करने में चंदू लाल पटेल उप सरपंच, शांतिलाल कलासुआ,पदम लाल पटेल, वेलचंद गरासिया, रामलाल पटेल एवं संजय सहित कई ग्रामवासी उपस्थित रहे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!