प्रतीक जैन
खेरवाड़ा, उपखंड नयागांव के पहाडा थाना क्षेत्र में खराड़ीवाड़ा में सहायक उप निरीक्षक कालू लाल चौहान द्वारा विद्यालय के पास में तेज आवाज से गाने बजाने को लेकर संजय पुत्र जसवंत गरासिया उम्र 32 साल निवासी ककरोटा बस्ती खुटवाड़ा पुलिस थाना बावलवाड़ा के विरुद्ध ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। थानाधिकारी उम्मेदी लाल ने बताया कि एक्ट के तहत दर्ज प्रकरण का हेड कांस्टेबल अजीत सिंह द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है।
ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के तहत कार्यवाही
