डीपीएस के हर्षवर्धन सिंह का राष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता में चयन

उदयपुर। 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत अंडर-19 वर्ग की राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता हेतु 6 व 7 मई को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाय, तहसील नवलगढ़, जिला झुंझुनू में राज्य दल के चयन पूर्व परीक्षण व प्रशिक्षण हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर के कक्षा 12वीं के छात्र हर्षवर्धन सिंह राजपुरोहित का चयन राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के प्रशिक्षण शिविर हेतु किया गया है। विद्यालय के फुटबॉल कोच देव बहादुर सिंह चुंडावत ने बताया कि हर्षवर्धन उदयपुर शहर से चयनित एकमात्र खिलाड़ी है, जो समूचे शहर के लिए गर्व की बात है। उपप्राचार्य श्री राजेश धाबाई ने बताया कि हर्षवर्धन शिविर के पश्चात इम्फाल, मणिपुर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में उदयपुर का प्रतिनिधित्व करेगा।
हर्षवर्धन सिंह की इस उपलब्धि पर प्रो वाइस चेयरमैन गोविंद अग्रवाल, प्राचार्य संजय नरवरिया व उप प्राचार्य राजेश धाभाई ने हर्षवर्धन व उसके अभिभावकों को बधाई व शुभकामनाएँ प्रदान की है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!