भगवान महावीर के जन्मोत्सव पर महिलाओं ने रचायी मेहन्दी,आज होगी सांस्संकृतिक संध्या

उदयपुर। जैन जागृति परिषद् उपनगरीय क्षेत्र हिरण मगरी द्वारा महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के अन्तर्गत चार दिवसीय कार्यक्रम की श्रृंखला के दूसरे दिन आज महिला प्रकोष्ठ द्वारा मेहन्दी व चौबीसी का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम संयोजिका वन्दना बाबेल ने बताया कि इस भव्य आयोजन में 1300 महिलाओं ने भाग लिया। सभी ने वाद्य यंत्रों के साथ भगवान महावीर के गीतों के स्तवन आदि की प्रस्तुति दी। नृत्य नाटिकाओं के माध्यम से भगवान महावीर का पावन के जन्म के उपलक्ष में हाथों पर मेहन्दी रचायी। मेहन्दी की लाभार्थी सरला बांठिया एवं विद्या खटवड़ थी। कोल्ड ड्रिंक के लाभार्थी अरूण बया एवं दिनेश नन्दावत थे।
सम्पूर्ण कार्यक्रम संयोजक वंदना बाबेल,चंचल माण्डावत,उषा मेहता, उषा कुणावत, सह संयोजक विद्या खटवड़,प्रमिला दलाल,प्रीति नागदा,सरिता कावड़िया ने बताया कि सभी कार्यक्रमों में महिलाओं ने उत्साह एवं उल्लास के साथ सहभागिता निभायी। संचालन वंदना बाबेल एंव चंचल माण्डावत ने किया।
कार्यक्रमों की श्रृंखला में कल 9 अप्रेल को होने वाले संास्कृतिक संध्या में की मुख्य संयोजक वंदना बाबेल सहित अन्य सदस्याओं ने बताया कि कल संायकाल साढ़़े सात बजे हिरणमगरी. से. 4 स्थित विद्यानिकेतन स्कूल में संास्कृतिक संाया आयोजित की जायेगी। जिसमें सकल जैन समाज के महिला संगठनों दशा नरसिंहपुरा सास-बहु बेटी से.3 से 5,महावीरम त्रिशला महिला मण्डल,श्रमण संघ महिला मण्डल से. 4,सुन्दरी बहु मण्डल से. 5,पुष्प बहु मण्डल से. 3, नवकार बहु मण्डल,जैन महिला मंच,बीसा हुमड़ दिगम्बर वर्धनी मण्डल, बीसा नरसिंहपुरा युवा महिला संस्थान,महावीर चैत्यालय,चंदनबाला महिला मण्डल,महावीर महाविद्यालय,श्वेताम्बर महिला मण्डल,सुविधि महिला मण्डल, महावीर चैत्यालय नेमिनाथ नगर की महिलाओं द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!