खेरवाड़ा, विधायक डाक्टर दयाराम परमार ने आज उपखण्ड नयागांव, उप तहसील कनबई के पुलिस थाना पाटिया के भवन निर्माण के लिए भूमि समतलीकरण का कार्य
का मौके पर जाकर निरीक्षण करने के बाद संबंधित विभाग के अधिकारियों एवं उपस्थित भवन निर्माण करने वाले ठेकेदार के कार्मिकों अनिल, जितेन्द्र को निर्देश दिए कि भवन निर्माण के लिए भूमि समतलीकरण करने के बाद शीघ्र भवन निर्माण कार्य शुरू करे तथा भवन निर्माण में ली जा रही सामग्री की गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए निर्धारित अवधि में भवन निर्माण का कार्य पूर्ण करें।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत पाटिया सरपंच रमेश पारगी,पूर्व सरपंच एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खेरवाडा के उपाध्यक्ष बन्शीलाल बरण्डा,पाटिया कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष केशव लाल खराडी,थाना के सिपाही, ग्रामीण उपस्थित थे।
विधायक परमार ने निर्माणाधीन पाटिया पुलिस थाना भवन का निरीक्षण किया
