उदयपुर। इनर व्हील क्लब उदयपुर दीवास ने थूर गांव में एक सिलाई प्रशिक्षण केंद्र पर सिलाई मशीन भेंट की। इस कार्यक्रम में क्लब की अध्यक्ष नयना जैन ने बताया कि इस सिलाई मशीन के माध्यम से महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण में सहायता मिलेगी और वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकेंगी।
उन्होंने बताया कि क्लब ने थूर गांव में ही एक जरूरतमंद परिवार के दो बच्चों को साइकिल भेंट की। फाउंडर रेखा भाणावत ने बताया कि साइकिल देने का उद्देश्य यह है कि बच्चों को स्कूल आने-जाने में होने वाली असुविधा को दूर किया जा सके और वे अच्छी तरह से पढ़ाई कर सकें।
उन्होंने बताया कि क्लब का उद्देश्य समाज में जरूरतमंद और वंचित वर्ग की मदद करना है। इस कार्यक्रम के माध्यम से हमने यही कोशिश की है।
इस अवसर पर आशा श्रीमाली, शशि मेहता, बेला व्यास, प्रीति श्रीमाली आदि मौजूद रहे। क्लब की सदस्यों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इनर व्हील दीवास ने सिलाई प्रशिक्षण केंद्र पर सिलाई मशीन साथ ही 2 बच्चों को साईकिल भेंट की
