उदयपुर। जिले के ऋषभदेव थानान्तर्गत 31 अक्टूबर 22 को प्रार्थीया श्रीमती पानुडी पत्नी स्व. जीवाजी निवासी भाउवा, फला महादेव, ऋषभदेव, उदयपुर ने बमुकाम सी.एच.सी ऋषभदेव पर रिपोर्ट पेश की दिनांक 30.10.2022 को रात्रि समय करीब 10ः00 पी.एम. के लगभग मैं मेरे घर पर खाना खा रही थी व मेरा बेटा लालचंद मेरे पास घर के अंदर बैठा था। तभी मेरे घर के बाहर से आवाज आयी कि बोला तू कहां पर है बाहर निकल और श्यामलाल पुत्र गोमाजी व हजारी पुत्र गोमा तथा श्रीमती सुनिता पत्नि श्यामलाल निवासी भाउवा, महादेव फला तीनो मेरे घर के अंदर हाथों में लठ व बैटरी ट्राॅर्स लेकर आ गए और आते ही मेरे बेटे के ऊपर लठो से ताबड़तोड़ वार किये। मैं चिल्लाई परंतु कोई नजदीक नहीं आया। फिर मै मेरे बेटे को टेंम्पो में अस्पताल केसरियाजी लेकर आई। जहां पर डॉक्टर साहब ने मेरे बेटे की जांच कर मृत घोषित कर दिया। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 247/2022 धारा 302,458,34 भादस. में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर विकास शर्मा के निर्देशानुसार मुकेश सांखला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण व डुंगरसिंह चुण्डावत वृताधिकारी, वृत ऋषभदेव के निर्देशन में रमेश चन्द्र उपनिरीक्षक ईंचार्ज थाना ऋषभदेव मय टीम द्वारा प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुये आसुचना के सहयोग से आरोपी 01. श्यामलाल पुत्र गोमाजी निवासी भाउवा, उदयपुर व 02. हजारी पुत्र गोमाजी निवासी भाउवा, उदयपुर को गरनाला, फला महादेव के जंगल से डिटेन कर बाद पुछताछ गिरफ्तार किया जाकर अग्रिम अनुसंधान जारी है।
टीम सदस्यः रमेश चन्द्र उपनिरीक्षक ईंचार्ज थानाऋषभदेव, ईश्वरचन्द्र स.उ.नि., भैरूसिंह हैडकानि.1006, शिवनारायण हैडकानि.1422, लोकेश कानि.2665, लोकेन्द्र कानि.368।
हत्या के मामले में 02 अभियुक्त गिरफ्तार
