सर्व धर्म संघ की ओर से आयोजित हुआ सर्व धर्म स्नेह मिलन समारोह

उदयपुर। मार्च के महीने में आए अन्तर्रष्ट्रीय महिला वर्ष, होली एवं ईदुलफितर के पावन पर्वों के उपलक्ष्य में सर्व धर्म संघ के द्वारा पटेल सर्कल स्थित मैत्री संघ सभागार में एक साहित्यिक संगोष्ठी हुई।
संगोष्ठी की अध्यक्षता शांता प्रिंस ने की तथा मुख्य अतिथि कोटा ओपन विश्वविद्यालय की निदेशक श्रीमती डा.रश्मि बोहरा थी। गेस्ट ऑफ ऑनर बिशप देव प्रसाद गोणावा, एडवोकेट निर्मल पण्डित, डॉ. सरदार जगजीत सिंह निशात एवं डा. इकबाल सागर थे। कार्यक्रम के सूत्रधार शायर मुश्ताक चंचल, प्रो. शीतल श्रीमाली एवं प्रमिला फार्नान्डीज थे। संस्था निदेशक, फादर एसवीडी एवं बिशप देव प्रसाद ने सभी शायरों, कवियों एवं उद्बोधन कर्ताओं का उपरना एवं फूल प्रस्तुत कर अभिनन्दन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ, दीप प्रज्जवलन एवं सर्वधर्म प्रार्थना से हुआ। इस अवसर पर प्रो. निर्मल गर्ग, सिद्धेश्वर सिद्धू, मुश्ताक चंचल, शीतल श्रीमाली, गुलजार अहमद, इकबाल सागर, जगजीत सिंह निशात ने अपनी स्वरचित रचनाओं द्वारा महिला दिवस, होली एवं ईद के महत्व पर प्रकाश डाला। सभी वक्ताओं ने महिला उत्पीडन, होली और ईद पर अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय एकता एवं स‌द्भावना बनाए रखने का आह्वान किया। परामर्श दाता एडवोकेट निर्मल पण्डित ने एसे कार्यक्रम को आम लोगों के सम्मुख करने की राय देते हुए सभी को धन्यवाद दिया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!