उदयपुर: पंाच दिवसीय राजस्थान इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो आज से

-देशभर से 125 एक्जीबिटर्स भाग लेने पंहुचे
उदयपुर। उदयपुर चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री और पीएचडी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स ऑफ़ इंडस्ट्री’ द्वारा यूसीसीआई में 19 मार्च से प्रारम्भ हो रहे पंाच दिवसीय राजस्थान ट्रेड एक्सपो में भगा लेने देया भर से सभी 125 एक्जीटिर्स पंहुच चुके है। एक्सपो का उद्घाटन बुधवार प्रातः 11 बजे मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर नमित मेहता करेंगे। पीएचडीसीसीआई के राजस्थान प्रमुख एवं अध्यक्ष आर.के.गुप्ता व कन्वीनर मुकेश माधवानी ने बताया कि एक्सपो की सभी तैयारियंा पूरी कर ली गई है। पाण्डाल एवं स्टॉलें सज कर तैयार हो गई है। आज उदयपुर पंहुचे सभी एक्जीबिटर्स इसमें भाग लेने के लिये उत्साहित दिखाई दिये। जीएसटी पर आयोजित होने वाले तकनीकी सत्र में कारोबारियों को दिल्ली से आने वाले विषय विशेषज्ञ कारोबारियों को कारोबार की जानकारी देंगे। यूसीसीआई के अध्यक्ष मांगीलाल लुणावत ने बताया कि 19 मार्च को प्रातः जिला कलेक्टर नमित मेहता उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन सत्र में ही पीएचडीसीसीआई के इन डायरेक्ट टेक्स कमेटी के को-चेयरमैन पवन अरोड़ा नेविगेटिंग जीएसटी कम्पालायसेंस एण्ड अर्पोच्यु़निटी फॉर एमएसएमई इन उदयपुर विषय पर अपने विचार रखेंगे। कार्यक्रम में हिजिंलि के सीईओ अरूण मिश्रा अपना संबोधन देंगे।पीएचडीसीसीआई के उप महासचिव नवीन सेठ व ट्रेड फेयर कन्सलटेन्ट हरदीपसिंह ने बताया कि 20 मार्च को तथास्तु रिसोर्ट में राजस्थान टूरिज्म सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा। जिसके मुख्य अतिथि आरएसएमएमलि. के प्रबन्ध निदेशक भगवती प्रसाद कलाल होंगे। इस कार्यक्रम में राज्य के पर्यटन से जुड़े उद्यमियों को सम्मानित किया जायेगा। पीएचडीसीसीआई उदयपुर के कन्वीनर मुकेश माधवानी ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रतिदिन सांयकाल स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। राइटेक्स-2025 में अलग-अलग राज्यों के विभिन्न व्यंजनों के फूड कोर्ट भी लगाये जाएंेगे। जिसमंे लगभग 50000-60000 व्यापारिक एवं अन्य आगंतुकों के आने की सम्भावना है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!