प्रतापगढ़, 17 मार्च। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बग़वास के संस्थाप्रधान कौशल्या कुमारी रैदास द्वारा विद्यालय हित में एक कंप्यूटर, प्रिंटर, सीपीयू लगभग तीस हजार की राशि के अत्याधुनिक उपकरण विद्यालय को भेट किया। स्टाफ साथी महेश सिंह जाड़ावत शारीरिक शिक्षक, राजमल पाटीदार, अरविंद नायक, भीम सिंह मीणा, मेहराज शेख, सीमा मीणा, रेखा निनामा आदि ने ऐसे सराहनीय कार्य के लिए संस्थाप्रधान का सम्मान किया।
प्रतापगढ़:संस्थाप्रधान ने अत्याधुनिक उपकरण विद्यालय को भेट किए
