जयपुर मेट्रो के विस्तार के लिए 204.81 करोड़ रूपए स्वीकृत 

– मानसरोवर से अजमेर रोड चौराहे तक निर्माण के लिए दी मंजूरी
जयपुर, 29 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने जयपुरवासियों के लिए मेट्रो सुविधा को और अधिक सुलभ बनाने की दिशा में जयपुर मेट्रो के फेज-1-डी (मानसरोवर से अजमेर रोड चौराहा) के निर्माण के लिए 204.81 करोड़ रूपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
उल्लेखनीय है कि श्री गहलोत ने बजट वर्ष 2022-23 में जयपुर मेट्रो का विस्तार करते हुए बड़ी चौपड़ से दिल्ली-आगरा हाइवे पर ट्रांसपोर्ट नगर को (फेज-1-सी) एवं मानसरोवर से अजमेर रोड चौराहा (फेज-1-डी) को मेट्रो द्वारा जोड़ने की घोषणा की थी। वर्तमान में जयपुर के मानसरोवर से बड़ी चौपड़ तक मैट्रो संचालित है।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!