उदयपुर जिले की डबोक थाना पुलिस ने किया 4 वर्ष के बच्चे की हत्या के मामले का खुलासा

पारिवारिक कलह के चलते मां ने ही कुएं में फेंक की थी मासूम की हत्या
• अपने ही पुत्र की हत्या करने वाली आरोपी मां गिरफ्तार

उदयपुर  15 मार्च। उदयपुर जिले की डबोक थाना पुलिस ने 4 वर्ष के बच्चे को कुंए में फेंक हत्या करने के मामले का खुलासा कर आरोपी मां लीला उर्फ उदी पत्नी उदय लाल गाडरी निवासी भमरासिया थाना डबोक को गिरफ्तार किया है। पारिवारिक कलह के चलते मां ने ही कुएं में फेंक कर मासूम की हत्या की थी।

थाना डबोक क्षेत्र के दरोली निवासी मोहन गाडरी द्वारा 9 मार्च को एक रिपोर्ट दी गई थी, जिसके अनुसार उसका करीब 6-7 वर्ष पहले लीला से नाता विवाह हुआ, जिससे उनके एक पुत्र किशन व एक पुत्री हुए। लीला करीब 3 महीने पहले मोहन व उसके परिवार से लडाई झगडा कर अपने पीहर चली थी। करीब 8 दिन पहले ही वापस घर लौटी थी।

8 मार्च की सुबह मोहन अपने दोस्त के साथ उसकी साईड खडोदा गया। तब लीला ने दोपहर 4.30 बजे कॉल कर बताया कि उनका बेटा कहीं गुम हो गया। यह सुनते ही मोहन तुरंत अपने घर पहुंचा और गांव वालों के साथ लेकर बेटे को ढूंढने लगा। शाम करीब 6 बजे गांव के व्यक्ति को अपने कुएं में छोटे बच्चे की लाश तैरती दिखी। लाश उसके बेटे किशन की थी।

पिता की इस रिपोर्ट पर प्रथम दृष्टया अकाल मौत पाया जाने से पुलिस टीम द्वारा आवश्यक कार्रवाई कर बच्चे का पोस्टमार्टम करा लाश पिता मोहन को सुपुर्द की गई। मर्ग दर्ज कर जांच एसएचओ हुकम सिंह द्वारा प्रारम्भ की गई। घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण व आसपास के व्यक्तियों से विस्तृत पूछताछ में पुलिस को यह मामला हादसा ना होकर हत्या का प्रतीत हुआ।

घटना की गम्भीरता को देखते हुये एसपी गोयल द्वारा घटना के खुलासे व आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एएसपी अंजना सुखवाल व सीओ मावली मनीष कुमार आईपीएस के सुपरविजन एवं एसएचओ हुकम सिंह के नेतृत्व में गठित की गई टीम द्वारा कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए आसूचना व तकनीकी सहयोग से घटना का खुलासा कर आरोपी मां लीला उर्फ उदी को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

घटना के खुलासे और आरोपिया की गिरफ्तारी में एसएचओ हुकम सिंह सहित कांस्टेबल विकास एवं महिला कांस्टेबल रिंका व पूजा शामिल थी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!