भारतीय संस्कृति, सभ्यता, परम्परा विश्व में अद्भूत – प्रो. सारंगदेवोत

विद्यापीठ – होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन
कार्यकर्ताओं ने खेली फुलों की होली
उदयपुर 15 मार्च / राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के ग्रामीण अंचलों में संचालित श्रेय भारतीय सामुदायिक शिक्षण केन्द्र साकरोदा सेंटर पर शनिवार को भव्य होली मिलन समारेाह का आयेाजन किया गया जिमसें बड़ी संख्यॉ में ग्रामीण महिलाओं ने भाग लिया। केन्द्र प्रभारी राकेश दाधीच ने बताया कि समारोह के मुख्य कुलपति प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत ने कार्यकर्ताओं के साथ फुलों की होली खेली। प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि होेली का त्यौहार आपसी मन मुटाव को दूर कर एक दूसरे के साथ गले मिलने का दिन है। भारतीय, संस्कृति, सभ्यता, परम्परा विश्व में अद्भुत है हमारा हर तीज त्यौहार कोई न कोई संदेश लिये होता है। आधुनिकता के दौर में  आज का युवा इससे दूर होता जा रहा है जिसे हमें रोकना होगा। इस अवसर पर डॉ. राकेश दशोरा, डॉ. सुबोध शर्मा, इन्दू तिवारी, वंदना शर्मा, रंजना शर्मा, राकेश दाधीच, निजी सचिव केके कुमावत, पुनम, मधु, सुरेखा, कौशल्या सहित कार्यकर्ताओं ने आपस में फुलों की होली खेली

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!