कार्यालयों, मनरेगा कार्यस्थलों का निरीक्षण
सीएलजी बैठकों में की सौहार्द से त्योहार मनाने की अपील
उदयपुर, 12 मार्च। जिला कलेक्टर नमित मेहता एवं जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल बुधवार को जिले के दूरस्थ और आदिवासी बहुल कोटडा उपखंड क्षेत्र के दौरे पर रहे। दोनों अधिकारियों ने विभिन्न पुलिस थानों एवं चौकियों पर आयोजित सीएलजी बैठकों में हिस्सा लेकर त्योहारों को सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की। साथ ही कोटडा उपखंड कार्यालय पर उपखंड स्तरीय अधिकारियों से विभागीय योजनाओं के संबंध में चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
निर्भीक होकर शांति से मनाएं त्योहार
जिला कलक्टर मेहता व एसपी गोयल उदयपुर से सीधे कोटडा उपखंड के अंतर्गत पुलिस थाना मांडवा अंतर्गत पुलिस चौकी जुड़ा में आयोजित सीएलजी बैठक में पहुंचे। उन्होंने सीएलजी सदस्यों को होली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए शांतिपूर्ण रूप से त्योहार मनाने के संबंध में चर्चा की। ग्रामीणों ने क्षेत्र में विद्युत समस्या के बारे में कलक्टर को अवगत करवाया। मौके पर ही जिला कलक्टर ने एवीवीएनएल अधिकारियों को समस्या का शीघ्र समाधान करवाने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने कोटडा उपखंड मुख्यालय से उदयपुर हेतु रोडवेज बसें बढ़ाने की भी मांग की गई इस पर भी जिला कलेक्टर ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
तत्पश्चात जिला कलक्टर व एसपी कोटडा उपखंड मुख्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने पुलिस थाना कोटडा में आयोजित सीएलजी बैठक में भाग लिया। उन्होंने सुरक्षा सखियों से चर्चा करते हुए पुलिस को दिए जा रहे सहयोग की जानकारी ली तथा सुरक्षा सखियों में से राजीविका समूहों से जुड़ी महिलाओं द्वारा तैयार किया जा रहे हर्बल गुलाल के बारे में भी जानकारी लेते हुए उनकी हौसला अफजाई की।
एसपी गोयल ने कहा कि त्योहार उत्साह और उल्लास के लिए हैं इसे खुशी के साथ मनाएं। त्योहारों पर पर्याप्त संख्या में अतिरिक्त जाब्ता भी आवश्यकता अनुसार थानों और चौकियों को उपलब्ध करवाया गया है। पुलिस दल विभिन्न क्षेत्रों में लगातार गश्त भी कर रहे हैं, ऐसे में आमजन निर्भीक होकर त्योहार मनाएं।
जिला कलक्टर एवं एसपी ने पानरवा पुलिस थाने तथा कोल्यारी पुलिस चौकी पर आयोजित सीएलजी बैठकों में भी भाग लिया। इस दौरान उन्होंने सीएलजी सदस्यों से परिचय लेते हुए सभी को त्योहारों की बधाई और शुभकामनाएं भी प्रेषित की तथा शांतिपूर्ण रूप से त्यौहार मनाने के संबंध में चर्चा की।
ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक, जानी योजनाओं की प्रगति
जिला कलक्टर मेहता ने कोटडा उपखंड मुख्यालय पर ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से संबंधित विभाग की योजनाओं की उपखंड में प्रगति जानी तथा आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने एवीवीएनएल के अधिकारियों को क्षेत्र में जीएसएस के लिए आवश्यक जमीन के प्रकरण शीघ्र निस्तारित करने को कहा। कोटडा उप जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों की कमी पर जिला कलक्टर ने सीएमएचओ को आवश्यकतानुसार डॉक्टरों को प्रतिनियुक्ति करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने रिक्त पटवार हल्को पर शीघ्र पटवारी नियुक्त करने की भी बात कही।
उपखण्ड कार्यालय एवं मनरेगा कार्यस्थल का निरीक्षण
कोटडा दौरे के दौरान जिला कलक्टर मेहता ने कोटडा उपखंड कार्यालय का भी अवलोकन किया तथा उपस्थित उपखंड अधिकारी को कार्यालय में साफ-सफाई रखने एवं आवश्यक मरम्मत आदि समय-समय पर करवाते रहने के निर्देश प्रदान किये। तत्पश्चात जिला कलक्टर ग्राम पंचायत जोगीवड में मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों का अवलोकन करने भी पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने पारंपरिक नृत्य कर जिला कलेक्टर का स्वागत किया। जिला कलक्टर ने सभी को होली पर्व की शुभकामनाएं भी दी। इस दौरान कोडडा एसडीएम हँसमुख कुमार, तहसीलदार लालाराम मीणा, बीडीओ मनवीर सिंह, पुलिस उपाधीक्षक राजेंद्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
जिले के दूरस्थ और आदिवासी बहुल कोटड़ा क्षेत्र में पहुंचे जिला कलक्टर – एसपी
