न्यायाधिकारी की समझाइश, एक हुए पति-पत्नी  केम्प कोर्ट में चार प्रकरणों का निस्तारण

प्रतीक जैन
खेरवाड़ा, स्थानीय कोर्ट द्वारा घोड़ियावाड़ा की रिसा देवी और रजनीश मीणा, रिश्ते में भले ही पति-पत्नी थे लेकिन उनके बीच घरेलू बातों को लेकर ऐसा विवाद हुआ कि दोनों एक-साथ रहने को तैयार ही नहीं थे। दोनों पक्षकारों को आयोजित केम्प कोर्ट के समक्ष पेश किया गया। न्यायिक अधिकारी आशीष बैंदाड़ा (आरजेएस) ने दोनों के साथ समझाइश कर पति-पत्नी के रिश्ते, घर-परिवार और भविष्य के बारे में बताया। कुछ देर सोचने-विचार करने के बाद दोनों ने आपसी विवाद को उसी क्षण समाप्त किया और पति-पत्नी दोनों मुस्कुराते हुए साथ-साथ घर के लिए रवाना हुए। ग्राम न्यायालय खेरवाड़ा की ओर से न्यायिक अधिकारी आशीष बैंदाड़ा की उपस्थिति में मामूली विवादों के निपटारे के लिए केम्प कोर्ट का आयोजन किया गया था। केम्प कोर्ट में कई गांवों से पक्षकार उपस्थित रहे। इस अवसर पर न्यायिक अधिकारी बैंदाड़ा ने ग्रामीणों को आपसी विवादों से बचने और छोटे-मोटे विवादों को राजीनामे से खत्म करने पर जोर दिया साथ ही ग्रामीणों को विधिक उपचारों की जानकारी दी।
           खेरवाड़ा न्यायालय के रीडर राजेन्द्रकुमार नायक ने बताया कि केम्प कोर्ट में कुल चार प्रकरणों का निस्तारण किया गया, जिसमें से तीन प्रकरणों में अभियुक्तगण ने लोक अदालत की भावना एवं स्व इच्छा से जुर्म स्वीकार करते हुए भविष्य में अपराध से बचने की शपथ ली। न्यायिक अधिकारी ने ग्रामीण परिवेश व गरीब माली हालात व अभियुक्तगणों के प्रथम अपराध को देखते हुए साधारण जुर्माने से दण्डित करते हुए प्रोबेशन का लाभ देकर अभियुक्तगणों के विरूद्ध चल रहे प्रकरणों का निस्तारण कर दिया। केम्प कोर्ट में सरपंच, उप-सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, होमगार्ड अनिल डामोर, पुलिसकर्मी नयनेश परमार, अधिवक्ता अजय मीणा आदि उपस्थित रहे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!