उदयपुर। योग सेवा समिति उदयपुर द्वारा डॉ.सुन्दरलाल दक के आठवीं पुण्यतिथि पर समिति परिसर में पाँच दिवसीय निशुल्कयोग साधना शिविर आयोजित किया गया।
समिति की संस्थापक-संचालक प्रेम दक ने बताया कि इस शिविर में योगाचार्या डॉ पलक जैन, अनिता पालीवाल, साधना दक, योगाचार्य प्रीतम सिंह चुण्डावत, गोपाल डांगी, देवाराम राजपुरोहित,सुरेश पालीवाल, विजय बहादुर यादव आप सब ने योगासन, प्राणायाम, ध्यान, मुद्रा, बन्ध व पंचकोश का अभ्यास करवाया। शिविर में बच्चंे, युवा,महिला-पुरुष बुजुर्गो ने काफी संख्या में शिविर का लाभ ले कर इसे सफल बनाया। शिविर के अंतिम दिन डॉ.शांतिलाल मेहता द्वारा निशुल्क शुगर और ब्लडप्रेशर की जाँच की गई। प्रेम दक ने घर -घर अलख जगायेंगे बदलेंगे ज़माना योग करेगें रोज करेंगें के संकल्प के साथ सभी योगाचार्या व योगाचार्य और शिविर में भाग लेने वाले लोगों का धन्यवाद किया।शिविर में अजय दक, संजय दक, ज्ञानेन्द्र मेहता,रविकांत जोशी ममता सोलंकी सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।
पांच दिवसीय योग साधना शिविर सम्पन्न
