उदयपुर। आर्ची पीस पार्क जैन मंदिर वर्किंग कमेटी की ओर से आर्ची पीस पार्क में स्थापित किये गये शीतलनाथ जैन मन्दिर का प्रतिष्ठा महोत्सव आज सम्पन्न हुआ।
महोत्सव के दौरान आयोजित की गयी आरती का लाभ समाजसेवी सुशील बांठिया, सरला बांठिया, विशाल,हर्षा, आशीष,ममता,सिद्धी, पुलकित,कुणाल, कार्तिक,रिद्धी एवं बंाठिया परिवार ने लिया।
प्रतिष्ठा के लाभार्थी तोरण विधि गजराज पर आसीन होकर मन्दिर पंहुचे। तत्पश्चात शांति स्नात्र पूजा की गई। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रकार की बोलियंा बोली गई।
श्री शीतलनाथ जैन मन्दिर प्रतिष्ठा महोत्सव सम्पन्न
