प्रतापगढ़: जिले में विभिन्न ब्लॉक पर 16 मार्च से सुरक्षा जवान की भर्ती कैम्प आयोजित होंगे

प्रतापगढ़, 11 मार्च। प्रतापगढ़ जिले के विभिन्न ब्लॉक परिसर में 16 मार्च से लेकर 24 मार्च तक एसआईएस लिमिटेड कम्पनी के द्वारा बहाली कैंप लगाया जा रहा हैं, जिसमें जिले के शहरी एवं ग्रामीण बेरोजगार युवाओं का एसआईएस लिमिटेड द्वारा बहाली कर चयनित किया जायेगा। यह जानकारी भर्ती अधिकारी (रिक्रुटमेंट डिवीजन) अभय देबनाथ ने दी। उन्होंने बताया कि धरियावद 24 मार्च, पीपलखूंट 16 मार्च, सुहागपुरा 17 मार्च, अरनोद 18 मार्च, दलोट 19 मार्च, धमोत्तर 20 मार्च, छोटीसादड़ी 21 मार्च एवं प्रतापगढ़ में 22 मार्च, इन सभी पंचायत समिति में प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक सुरक्षा जवान की भर्ती की जाएगी।इसके बाद सभी चयनित उम्मीदवारों को सेन्ट्रल ट्रेनिंग एकेडमी जवासा, नीमच में एक माह का प्रशिक्षण दिया जायेगा। ट्रेनिंग सेन्टर में उनका डॉक्यूमेट्स वेरिफिकेशन किया जायेगा। इसके बाद उनको एक महीने का भोजन, आवासन और कीट उपलब्ध कराई जावेगी। इसके अन्तर्गत पीटी, ड्रील, थ्योरी, औद्योगिक सुरक्षा, वीआईपी सुरक्षा, प्राथमिक उपचार, फायर फाइटिंग, कम्प्यूटर, बैंक सक्यूरिटी, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की सुरक्षा, सरकारी कार्यालयों की सुरक्षा इत्यादि का प्रशिक्षण दिया जायेगा।साथ ही प्रशिक्षण के उपरान्त उम्मीदवारों को भारत सरकार के द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराया जायेगा। जिला रोजगार अधिकारी भेरूलाल मीणा ने बताया कि उन्हें जहां पर तैनात किया जायेगा। राज्य सरकार के न्यूनतम वेतन अधिनियम ऐक्ट 1984 के अन्तर्गत अन्य भत्ता योग्यतानुसार, पीएफ, सरकारी पेंशन, विधवा पेंशन, बोनस, गेच्युटी, ईएसआई, ग्रुपइन्श्योरेंस, मेडिकल, आवास व मेस की सुविधा, प्रमोशन, दो योग्य बच्चों को आईपीएस देहरादून में पढ़ाने की व्यवस्था तथा स्थानान्तरण के दौरान यात्रा भत्ता एवं खाने क सुविधा दी जाती हैं। अधिक जानकारी के लिए 9664153594 पर संपर्क कर सकते है या www.sciindia.com पर जानकारी हासिल कर सकते हैं।
उम्मीदवारों की उम्र 19 से 40 तक होनी चाहिए-ग्रुप कमांडेट महिपाल सिंह ने बताया कि भर्ती होने के लिए शारीरिक रूप से स्वस्थ्य योग्य उम्मीदवार, मैट्रिक पास या फेल, उम्र 19 वर्ष से 40 वर्ष तक होनी चाहिए। लम्बाई कम से कम 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए। भर्ती अधिकारी ने बताया कि जिले के बेरोजगार नवयुवकों को चयन करके उन्हें प्रशिक्षण व रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा तथा उम्मीदवारो को प्रशिक्षण के लिए नियुक्ति पत्र दिया जायेगा। प्रशिक्षण के उपरान्त सभी जवानों को एसआईएस लि. आईएसओ 9001-2008 मानक विभाग में रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!