विकसित भारत युवा संसद में सपनों का भारत गढ़ेंगे युवा

-पंजीकरण की अंतिम तिथि अब 16 मार्च
-उदयपुर, सलूम्बर और राजसमंद के युवाओं को मिलेगा विधानसभा में बोलने का मौका
उदयपुर, 11 मार्च। भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय की ओर से विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। मंगलवार को जिला कलक्टर नमित मेहता और पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने विकसित भारत युवा संसद पोस्टर का विमोचन किया। एमजी कॉलेज एनएसएस प्रभारी और युवा संसद की संयोजक डॉ सुनीता आर्य और डॉ सावित्री पाटीदार भी उपस्थित थीं। डॉ आर्य ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर युवाओं में उत्साह देखा जा रहा है और अब तक 500 से अधिक युवाओं ने पंजीयन करवाया है। युवा संसद के लिए  पंजीकरण की अंतिम तिथि 16 मार्च कर दी गई है।
उदयपुर, सलूम्बर और राजसमन्द जिले के 18 से 25 वर्ष तक के युवा कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं। किसी भी संकाय के रेगूलर या प्राइवेट स्टूडेंट और पढ़ाई छोड़ चुके युवा भी शामिल हो सकते हैं। ‘विकसित भारत से आप क्या समझते हैं‘ इस विषय पर एक मिनट का वीडियो बनाकर माय भारत पोर्टल पर विकसित भारत युवा संसद के इवेंट पेज पर 16 मार्च तक अपलोड करना होगा।
द्वितीय चरण में चयनित 150 प्रतिभागी जिला स्तर पर आयोजित होने वाले फिजिकल राउंड में एक राष्ट्र एक चुनावः विकसित भारत के लिए मार्ग प्रशस्त विषय पर अपने विचार रखेंगे। 10 सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय युवा संसद में भाग लेने का मौका मिलेगा। राज्य स्तरीय युवा संसद राजस्थान विधानसभा में होने की संभावना है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल 8696163508 पर और राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय या नेहरू युवा केंद्र उदयपुर में संपर्क कर सकते हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!