महावीर जयन्ती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय

महावीर जैन जागृति परिषद की बैठक आयोजित
उदयपुर। महावीर जैन जागृति परिषद की ओर से आज हिरणमगरी उप नगरीय क्षेत्र के सकल जैन समाज के विभिन्न संघो के अध्यक्ष-सचिवों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें आगामी 10 अप्रेल को महावीर जन्म कलयाणक महोत्सव को सफल बनानें पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष डॉ.हिम्मतलाल वया ने की।
मंत्री अरूण वया ने विभिन्न कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के अलावा वर्षभर कार्यक्रमों के बारें विशेष परामर्श केन्द्र स्थापित करनें एवं तीन से चार बड़े कार्यक्रम आयोजित करनें की जानकारी दी। बैठक में सुशील बांठिया ने इस भव्य आयोजन पर अर्थ की आवश्यकता पर जोर देते हुए सभी संगठनों से अधिकाधिक सहयोग करनें का आव्हान किया।
सुधीर मेहता ने महावीर नगर स्वागत वाटिका के पास स्थित सर्किल का नामकरण भगवान महावीर सर्किल करवानंे के प्रयासों एवं महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के पूर्व उक्त नामकरण फाईनल होने की जानकारी दी। जिसका सभी ने स्वागत किया। पार्षद अरविन्द जारोली ने रक्तदान शिविर आयोजित करनें का प्रस्ताव रखा।वंदना बाबेल ने इसी वर्ष मां-बेटी विषय पर पूरे उदयपुर विषय पर आयोजन करनें का सुझाव दिया। जिसमें लगभग 2 हजार लोगों के भाग लेने की संभावना बतायी। चन्द्रप्रभु दिगम्बर जैन मन्दिर के दिनेश वक्तावत ने सें. 5 एवं मन्दिर के सभी सदस्यों की सहभागिता सुनिश्चित करनें का आश्वासन दिया। इस अवसर पर इस अवसर पर राजेन्द्र अखावत,आनन्दीलाल बंबोरिया,हेमन्त पामेचा,राजेन्द्र डागा, किरण नागौरी,हिम्मतासिंह मेहता,अनिल हरकावत,डॉ. पी.सी.कंठालिया,आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
डॉ.हिम्मतलाल वया ने बताया कि इस वर्ष महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर सेवा कार्य,भव्य संास्कृतिक कार्यक्रम,भव्य चौबीसी मेहन्दी,हिरणमगरी क्षेत्र के सकल जैन समाज का स्वामी वात्सल्य आयोजित करने का निर्णय लिया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!