लखारा समाज की महिलाओं का फाल्गुन महोत्सव

उदयपुर। लखारा समाज मातृशक्ति का फाल्गुन महोत्सव रविवार को राजीव गांधी पार्क में धूमधाम से किया गया। शहरभर की महिलाएं फागणिया पहने शाम को पार्क पहुंची। हंसी ठिठोली के बीच महिलाओं ने गेम्स खेलें। इसके बाद रसिया के साथ खूब नाच गान किया। इस बीच रंगों और फूलों से होली खेली गई। आयोजन में सौ से अधिक समाज की महिलाओं ने शिरकत की।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!