उदयपुर, 10 मार्च: जिले की बाघपुरा थाना पुलिस ने राहगीरों को लूटने वाले शातिर बदमाश को लूट के माल सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 8 मार्च को हरिश अहारी ने रिपोर्ट पेश की थी कि 6 मार्च की रात जब वह अपने गांव जैतावाडा जाने के लिए सीसारमा से एक मोटरसाइकिल से लिफ्ट लेकर जा रहा था, तभी मोटरसाइकिल के चालक ने पालियाखेडा के पास मोटरसाइकिल रोककर उसे जान से मारने की धमकी देकर उसका मोबाइल व जेब से 1700 रुपए लूट लिए। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी बंशी पुत्र धर्मा निवासी पालियाखेडा थाना बाघपुरा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की और उससे वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व लूटे गए पैसे एवं मोबाइल बरामद किया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
रेस्टोरेंट में परोसी जा रही थी अवैध शराब, संचालक गिरफ्तार
उदयपुर, 10 मार्च : शहर की घंटाघर थाना पुलिस ने लालघाट स्थित मंत्रा होस्टल और रेस्टोरेंट में अवैध रूप से शराब परोसने के मामले में कार्रवाई करते हुए संचालक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से 64 बोतल विभिन्न ब्रांड की बीयर जब्त की।
घंटाघर थाना प्रभारी सुनील शर्मा के नेतृत्व में की गई कार्रवाई आरोपी आशीष प्रोवाश मेड्डा (39) पुत्र प्रोवाश हीरालाल निवासी अंधेरी वेस्ट मुंबई हाल मंत्रा होस्टल लालघाट को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर अवैध शराब सप्लाई से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच जारी है।