उदयपुर, 10 मार्च : डीएसटी और सूरजपोल थाना पुलिस ने अवैध हुक्का बार पर छापा मारकर उसके संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी विकास साहू (35) पुत्र देवीलाल साहू निवासी भूपालवाड़ी थाना धानमंडी अवैध रूप से दुर्गा नर्सरी रोड स्थित द क्रिस्टल कैफे एंड रेस्टोरेंट के नाम से हुक्का बार चला रहा था। छापे में पुलिस ने बार से 10 हुक्के, 9 बीयर की बोतलें, 2 शराब की बोतलें और हुक्के के फ्लेवर बरामद किए। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर अवैध कारोबार से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच शुरू कर दी है।
अवैध हुक्का बार पर छापा, संचालक गिरफ्तार
