श्री हुक्मगच्छीय साधुमार्गी स्थानकवासी जैन श्रावक संस्थान की बैठक सम्पन्न

– आचार्यश्री की सेवा में चातुर्मास हेतु विनती पत्र प्रस्तुत करने कोटा जाएगा प्रतिनिधि मंडल
उदयपुर, 10 मार्च। श्री हुक्मगच्छीय साधुमार्गी स्थानकवासी जैन श्रावक संस्थान की बैठक सोमवार को केशवनगर स्थित नवकार भवन में सम्पन्न हुई, जिसमें सलाहकार मंडल के साथ विभिन्न समितियों के प्रभारी सहित अग्रिम कार्य की रूपरेखा रखी गई।
मंत्री पुष्पेन्द्र बड़ाला ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता उदयपुर श्रीसंघ अध्यक्ष इंदर सिंह मेहता ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रकाश कोठारी, श्यामसुंदर मारू, अनिल नाहर, नरेन्द्र हिंगड़ एवं सम्मानीय अतिथि के रूप में समाजसेवी आनंदीलाल जी बम्बोरिया थे। बैठक को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष इंदर सिंह मेहता ने कहा कि श्रीसंघ द्वारा रत्न स्तम्भ योजना प्रारम्भ की गई जिसमें सदस्यों का पूरा सहयोग मिल रहा है। साथ ही इस वर्ष नवकार भवन में चातुर्मास हेतु श्रीसंघ की ओर से आचार्य श्री विजयराज जी म.सा. की सेवा में कोटा में विनती पत्र प्रस्तुत कराने हेतु एक प्रतिनिधि मंडल जाएगा। ताकि इस वर्ष भी धर्म की गंगा लगातार चार माह तक प्रवाहित होती रहे। मेहता ने बताया कि श्रीसंघ का आठ हजार वर्गफीट के लगभग भूखंड क्रय कर लिया गया है जिस पर शीघ्र निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया जाएगा। इसके साथ ही श्रीसंघ की रत्न स्तम्भ 145 सदस्य जुड़ चुके है और अधिक से अधिक लोग जुडे़ इसके लिए नरेश डांगी एवं अनिल नाहर को जिम्मेदारी सौपी गई है।
मत्री बड़ाला ने बताया कि श्रीसंघ द्वारा सलाहकार मंडल गठित किया गया जिसमें, श्याम सुन्दर मारू, भूपेन्द्र बाबेल, विजय सिंह लोढ़ा, नरेंद्र हिंगड़, यशवंत आंचलिया, अनिल नाहर, सुंदरलाल अलावत, वीरेंद्र वर्डिया, आनंदीलाल संचेती, प्रकाश कोठारी, सूरजमल मोगरा, रोशनलाल बंब का सर्वसम्मति से मनोनयन किया गया वहीं अजीत सिंह गलुण्डिया, अशोक कोठारी, अशोक लोढ़ा, भूपेन्द्र खमेसरा, दौलत अलावत, दिलीप हिंगड़, गौतम मेहता, लक्ष्मीलाल गडोलिया, महावीर बोकड़िया, माणक जारोली, नरेश डांगी, नरपत हरकावत, पंकज तलेसरा, पारस चंडालिया, प्रकाश नन्दावत, पियूष वर्डिया, रणजीत चोरड़िया, राजेश भादविया, राकेश नन्दावत, सुरेन्द्र चोरड़िया, संजय तलेसरा, विजेन्द्र छाजेड़, विजय सिंह सेठिया, विनोद नागौरी को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया। इसी प्रकार आत्मोदय भवन निर्माण समिति में ललित बंब संयोजक, विश्वजीत बंबोरिया सह संयोजक, वीरेंद्र अलावत, गौतम नलवाया, विमल गादिया, बसंतीलाल सेठिया, अरविंद बडाला, श्याम सुन्दर बडाला, ऋषभ मेहता, प्रकाश वर्डिया, अशोक खेतपालिया, अशोक मेहता, दिनेश मेहता, संजय सियाल, कनक मेहता, कुशल मेहता, वैयावच्च समिति में विरेन्द्र वर्डिया, दिनेश कंठालिया, कनक मेहता, हिम्मत सिंह अलावत, भरत अलावत, भोजन व्यवस्था समिति में ललित वर्डिया, प्रवीण पोरवाल, बालचंद बोलिया, राकेश नागौरी, ललित हिंगड़, भूपाल सिंह रांका, सुभाष नागौरी, आयम्बिल समिति संयोजक दलपत वर्डिया, मीडिया प्रभारी डॉ. हंसा हिंगड़, सुदर्शन सिंह भाटी, मासिक सामायिक आराधना प्रभारी पारस चंडालिया, सूचना प्रसार प्रभारी अशोक मेहता एवं अशोक कोठारी का सर्वसम्मति से मनोनयन किया गया।
बैठक में सभी पदाधिकारियों का उपरणा ओढ़ाकर बहुमान किया गया। बैठक का प्रारम्भ पांच नवकार महामंत्र के सामूहिक स्मरण से हुआ। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद सहमंत्री विनोद खमेसरा ने ज्ञापित किया। कार्यक्रम पश्चात अल्पाहार की व्यवस्था श्रीसंघ की ओर से रखी गई। मीटिंग में विरेन्द्र वर्डिया, अशोक लोढ़ा, ललित बम्ब, विरेन्द्र अलावत, ललित वर्डिया, लक्ष्मीलाल गडोलिया, रोशनलाल बम्ब, दिपेश बोकड़िया, नरेश डांगी, अशोक मेहता, सुरेन्द्र चौरड़िया सहित करीब पचास से अधिक सदस्य मौजूद थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!