माहेश्वरी पावर कार्ड: उदयपुर के युवाओं की पहल अब पूरे प्रदेश में

—मयंक माहेश्वरी पावर कार्ड के प्रदेश संयोजक मनोनीत
उदयपुर, 10 मार्च। उदयपुर के नगर माहेश्वरी युवा संगठन की अभिनव पहल ‘माहेश्वरी पावर कार्ड’ अब पूरे दक्षिणी राजस्थान माहेश्वरी समाज का अभिन्न हिस्सा बनेगा। यह निर्णय भीलवाड़ा में आयोजित दक्षिणी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन की चतुर्थ सत्र की कार्यसमिति एवं कार्यकारी मंडल की ऐतिहासिक बैठक में लिया गया।

बैठक में उदयपुर से प्रदेश सहसचिव सौरभ लढ्ढा, प्रदेश कार्यकारी सदस्य यश असावा, सुदर्शन लढ्ढा, मयंक मूंदड़ा, जिलाध्यक्ष जितेश अजमेरा, जिला महामंत्री आशीष मूंदड़ा, नगर उपाध्यक्ष मयंक दिलीप मूंदड़ा समेत कई प्रतिनिधि शामिल हुए। उन्होंने माहेश्वरी पावर कार्ड की उपयोगिता और समाज पर इसके प्रभाव को प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया।

प्रदेश सह सचिव सौरभ लढ्ढा ने बताया कि रविवार 9 मार्च को हुई इस महत्वपूर्ण सामाजिक बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष राघव कोठारी ने की। मुख्य मार्गदर्शक सुभाष बाहेती ने सामाजिक सुरक्षा, जनसंख्या नियंत्रण एवं लव जिहाद जैसे विषयों पर चर्चा की। महिला सशक्तीकरण पर यशोधरा मंडोवरा ने विचार रखे, जबकि पूर्व प्रदेश महामंत्री जगदीश लढ्ढा ने महासभा की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी ने माहेश्वरी पावर कार्ड की व्यापक उपयोगिता को देखते हुए इसे पूरे प्रदेश में लागू करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया। साथ ही प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व उदयपुर नगर माहेश्वरी युवा संगठन अध्यक्ष मयंक मूंदड़ा को माहेश्वरी पावर कार्ड का प्रदेश संयोजक नियुक्त किया गया। लढ्ढा ने सोमवार को उदयपुर नगर माहेश्वरी युवा संगठन के पदाधिकारियों को भीलवाड़ा बैठक में हुए महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी साझा करते हुए माहेश्वरी पावर कार्ड को और अधिक मजबूत व उपयोगी बनाने के लिए जी-जान से जुट जाने का आह्वान किया। आगामी प्रदेश बैठक उदयपुर में रखे जाने का भी प्रस्ताव रखा गया जिस पर शीघ्र निर्णय किया जाएगा।

बैठक में विभिन्न जिलों के प्रतिनिधियों ने सुझाव दिए, जिन पर निर्णय लिए गए। अंत में संगठन मंत्री सौरभ माहेश्वरी ने आभार व्यक्त किया और राष्ट्रगान के साथ बैठक का समापन हुआ। यह बैठक समाज की एकजुटता और युवा शक्ति के नवाचार को बेहतर मंच प्रदान करने के संकल्प के साथ सम्पन्न हुई।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!