खेरवाड़ा, पुलिस उप अधीक्षक राजीव राहर ने सीएलजी व शांति समिति के सदस्यों से आगामी त्यौहार शांति, सौहार्द एवं भाईचारे के साथ मनाने का आह्वान किया। राहर सोमवार को खेरवाड़ा थाना परिसर में सीएलजी एवं शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबोधित कर रहे थे ।उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में सदियों से प्रेम व भाईचारे के साथ त्यौहार और पर्व मनाने की परंपरा चल रही है ,जिसे अक्षुण्ण रूप से कायम रखना है । राहर ने कहा कि क्षेत्र में चल रही अवैध व अनैतिक गतिविधियों की जानकारी प्रदान करावे ताकि उन पर अंकुश लगाया जा सके। बैठक में सीएलजी सदस्यों ने होली के पर्व को देखते हुए हाईवे पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने तथा क्षेत्र में अवैध नशीले पदार्थों के कारोबार को रोकने का की मांग की। सदस्यों ने बाइक चोरी की वारदातों पर भी अंकुश लगाने की मांग की।
इस दौरान कार्यवाहक तहसीलदार खेरवाड़ा रेवत राम, नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी देवी अहारी, व्यापार महासंघ के अध्यक्ष अमित कलाल, संरक्षक पारस जैन ,मुस्लिम समाज के सदर गुड्डू भाई , सचिव निजामुद्दीन मकरानी, नईमुद्दीन रिजवी ,जैन समाज के अध्यक्ष रमेश चंद्र कोठारी, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष मुकेश टाक ,विमल कोठारी, जगदीश चौहान, प्रेमचंद कलाल, बजरंग लाल अग्रवाल सहित सीएलजी एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे। आभार थाना अधिकारी दलपत सिंह राठौड़ ने ज्ञापित किया।