उदयपुर। आई एम योगा की ओर से कृष्णा वाटिका में योगा एवं वेलनेस पर परिचर्चा आयोजित की गई। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में मुकाम हासिल करने वाली 30 महिलाओं को सम्मानित किया गया।
आई एम योगा की वंशिका जायसवाल ने बताया कि समारोह की मुख्य अतिथि महाराज कुँवरानी निवृत्ति कुमारी मेवाड़, पुलिस महानिरीक्षक राजेश मीना,एमबी हॉस्पीटल के अधीक्षक डॉ. आर.एल.सुमन थे। समारोह में अतिथियों ने महिलाओं को समाज एवं देश की रीढ बताया। उन्होंने कहा कि महिलाओं के बिना कोई भी कार्य संभव नहीं है।
धु्रविल वया एवं हिमांशु चित्तौड़ा ने बताया कि समारोह में प्रयास एनजीओ का पोस्टर लॉन्च किया। समारोह में मौजूद सभी गणमान्य नागरिकों को पौधा वितरण किया एवं अंत में ्फूलांे की होली खेली गयी।
योगा एवं वेलनेस पर परिचर्चा आयोजित,महिलाओं ने खेली फूलों की होली
