पिंक साड़ी रन 2.0: 1100+ महिलाओं ने स्तन कैंसर जागरूकता के लिए किया सहभागिता

उदयपुर, 9 मार्च 2025: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, JCI उदयपुर सिटी द्वारा डॉ. मनोज महाजन के सनराइज ऑन्कोलॉजी सेंटर के सहयोग से पिंक साड़ी रन 2.0 का आयोजन राजीव गांधी गार्डन, रानी रोड, फतहसागर पर किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाना, शीघ्र पहचान को बढ़ावा देना और महिलाओं के स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करना था।
इस दौड़ में 1100 से अधिक महिलाओं ने गुलाबी साड़ी पहनकर भाग लिया, जो एकजुटता, साहस और शक्ति का प्रतीक बनीं और सभी ने मिलकर 3 किलोमीटर दौड़कर इस महत्वपूर्ण संदेश को समाज तक पहुंचाया।
JCI उदयपुर सिटी की चार्टर प्रेसिडेंट, अर्चना शक्तावत ने कहा, “यह दौड़ केवल फिटनेस के लिए नहीं थी, बल्कि महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए एकजुट होकर खड़े होने और स्तन कैंसर की शीघ्र पहचान के प्रति जागरूकता फैलाने का माध्यम थी।”
चार्टर सेक्रेटरी, प्रियंका जोशी ने इस पहल पर जोर देते हुए कहा कि “ऐसे आयोजन बेहद जरूरी हैं ताकि महिलाओं को घातक बीमारियों जैसे स्तन कैंसर के प्रति जागरूक किया जा सके और वे अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें।”
JCI उदयपुर सिटी के प्रेसिडेंट, भास्कर गर्ग ने कहा, “JCI हमेशा समाज में जागरूकता और प्रभाव पैदा करने के लिए काम करता है। हमें गर्व है कि हमने ऐसा आयोजन किया जिससे महिलाएं एकजुट होकर एक नेक उद्देश्य के लिए दौड़ीं।”
कार्यक्रम की मुख्य बातें
मुख्य अतिथि, डॉ. मनोज महाजन ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं को स्तन कैंसर के तीन प्रारंभिक लक्षण, तीन रोकथाम के उपाय और तीन महत्वपूर्ण जांचों के बारे में बताया। उन्होंने महिलाओं से अनुरोध किया कि वे अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें और समय-समय पर जांच कराती रहें।
विशिष्ट अतिथि, डॉ. आनंद गुप्ता ने सभी को प्रेरित करते हुए कहा, “यह सिर्फ एक दौड़ नहीं, बल्कि महिलाओं के अच्छे स्वास्थ्य के लिए एक आंदोलन है। ऐसे आयोजनों से समाज में जागरूकता बढ़ती है और महिलाएं अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग होती हैं।”
डॉ. निशिगंधा महाजन (एनेस्थेटिस्ट) और डॉ. संगीता गुप्ता (स्त्री रोग विशेषज्ञ) ने महिलाओं के उत्साह और बड़े पैमाने पर उनकी भागीदारी की सराहना की और कहा कि यह पहल निश्चित रूप से स्तन कैंसर जागरूकता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
पिंक साड़ी रन 2.0 के विजेता
•⁠  ⁠प्रथम स्थान: भाग्यवंती मेघवाल
•⁠  ⁠द्वितीय स्थान: अरुणा गेलदा
•⁠  ⁠तृतीय स्थान: सांगमित्रा राणावत
इसके अलावा, कई अन्य महिलाओं को उनकी सक्रिय भागीदारी और उत्साह के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में कई प्रायोजकों का योगदान रहा, जिनमें श्वेता दुबे (FBSPL), तनमय पोखरना (तनमय सुजुकी), निकुंज राजगढ़िया (डैज़ल मार्बल), डेकाथलन उदयपुर, भास्कर गर्ग (डिजिटल हैमर) का नाम प्रमुख रहा। इन सभी प्रायोजकों ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

पिंक साड़ी रन 2.0 का समापन एक सशक्त और प्रेरणादायक संदेश — “जल्द पहचान, जीवन रक्षा” के साथ हुआ। यह आयोजन न केवल महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का माध्यम बना, बल्कि इसने यह भी साबित कर दिया कि समुदाय एकजुट होकर किसी भी नेक उद्देश्य के लिए बड़ा प्रभाव डाल सकता है।
इस सफल आयोजन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जब महिलाएं एकजुट होती हैं, तो वे न केवल स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाती हैं, बल्कि समाज में बड़ा बदलाव लाने की क्षमता भी रखती हैं

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!