उदयपुर, 9 मार्च : जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना टीडी पुलिस ने 356 ग्राम अवैध गांजा बरामद कर नारायणलाल पुत्र नानजी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी देवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
तलवार दिखाकर राहगीरों को डराने वाला गिरफ्तार
उदयपुर, 9 मार्च : जिले की बाघपुरा थाना पुलिस ने तलवार दिखाकर राहगीरों को डराने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी वेलाराम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने काकेला घाटी आम रोड पर धारदार तलवार लेकर आने जाने वाले लोगो को डराने व धमकाने के मामले में बाबुलाल पुत्र धुला निवासी खाटकिया फला माणस को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध धारदार तलवार भी जब्त कर ली है। मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी है।