थाना बावलवाडाः-जिलापुलिस अधीक्षक उदयपुर विकास शर्मा द्वारास्थाईवारंटियांे की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत मुकेश सांखला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीणव डुंगरसिंह चुण्डावत पुलिस उप अधीक्षक वृत्त ऋषभदेव के सुपरविजन हेमन्त अहारी थानाधिकारी बावलवाडामयटीम द्वारा आसूचना के सहयोग से आज दिनांक 28.10.2022 को 09 साल से फरार स्थायी वारण्टी भीमराज पिता अमरा मीणानिवासी भीलवाडा, बावलवाडा, उदयपुर को बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया।
टीम सदस्यः 01. हेमन्त अहारी थानाधिकारी बावलवाडा, 02. हाजुराम स.उ.नि., 03. सुखलाल हैड कानि.879, 04. शम्भुसिंह हैड कानि.2208, 05. शम्भुसिंह कानि.2790, 06. बाबुलाल कानि.3240, 07. राकेश कुमार कानि.3188, 08. गजराज कानि.3150, 09. शांतिलाल कानि.3185।