प्रेम त्रिकोण बना खून की वजह, गुस्साए पति ने प्रेमी को उतारा मौत के घाट

उदयपुर, 9 मार्च : उदयपुर में रविवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां एक पति ने अपनी पत्नी के प्रेमी की चाकू मारकर हत्या कर दी। यह हत्या प्रेम-प्रसंग का नतीजा बताई जा रही है। घटना के बाद आरोपी पति-पत्नी मौके से भाग निकले, लेकिन उनका वीडियो इलाके के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसमें आरोपी खून से सने हाथों के साथ दिखा।

पांच महीने से लिव-इन में रह रही थी महिला
हत्या की यह वारदात हिरणमगरी थाना क्षेत्र में हुई, जहां डूंगरपुर निवासी जितेंद्र मीणा (30) की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार, आरोपी नरसी और उसकी पत्नी डिंपल भी डूंगरपुर के ही रहने वाले हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि डिंपल ने अपने पति को छोड़कर जितेंद्र के साथ रहना शुरू कर दिया था। दोनों पिछले पांच महीनों से उदयपुर के पानेरियां की मादड़ी इलाके में एक किराए के मकान में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। इसी बीच डिंपल का पति नरसी इस रिश्ते से नाराज था और बार-बार अपनी पत्नी को लौटने के लिए कह रहा था, लेकिन डिंपल ने इनकार कर दिया।

तीन मिनट में खत्म कर दिया प्रेमी का जीवन
रविवार दोपहर जब जितेंद्र और डिंपल अपने किराए के मकान में थे, तभी अचानक नरसी वहां पहुंचा। बिना कुछ कहे, उसने जितेंद्र की पीठ पर चाकू से चार से पांच बार वार किए। जितेंद्र ने खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन गंभीर चोटों के चलते वह मौके पर ही गिर पड़ा और दम तोड़ दिया। पूरी वारदात तीन मिनट में खत्म हो गई। हत्या के बाद नरसी और डिंपल वहां से फरार हो गए।

हत्या का वीडियो आया सामने
स्थानीय लोगों ने भागते हुए आरोपी को देखा और पुलिस को सूचना दी। पास के एक सीसीटीवी में नरसी खून से सने हाथों के साथ नजर आया, जिसके आधार पर पुलिस ने उसकी पहचान कर ली।

पुलिस कर रही जांच, आरोपी की तलाश जारी
थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि हत्या प्रेम-प्रसंग का नतीजा हो सकती है। हालांकि, नरसी ने हत्या क्यों की और क्या डिंपल भी इसमें शामिल थी, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

इस खौफनाक वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। जितेंद्र के शव को एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है और पुलिस जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा करने की बात कह रही है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!