समता युवा संस्थान का बहुआयामी सम्मान समारोह सम्पन्न, 129 जनों का किया बहुमान

उदयपुर, 9 मार्च। समता युवा संस्थान द्वारा रविवार को बहुआयामी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न श्रेणियों में 129 जनों का बहुमान किया गया।
संस्थान संरक्षक डॉ. सुभाष कोठारी ने बताया कि रविवार को अशोका ग्रीन के नूतन सभागार में आयोजित समारोह की अध्यक्षता जीतो के अध्यक्ष यशवंत आंचलिया ने की, जबकि मुख्य अतिथि बच्छराज लूणावत, विशिष्ट अतिथि अनिता दरड़ा एवं लक्ष्मीलाल गडोलिया थे। समारोह का आगाज नन्हीं बालिका चार्वी बोर्दिया के नमस्कार सम के नृत्य के साथ हुआ। सभी अतिथियों शॉल, माला, उपरणा व स्मृति चिन्ह द्वारा संस्थान के विनोद कोठारी, नीरज सिंघवी, रमेश मारू, डॉ. राजकुमारी कोठारी, श्वेता सिंघवी, डॉ. रेणु हिंगड़, अरूणा परमार, राजेन्द्र मेहता, दिलीप हिंगड, भूपेन्द्र जैन, पुष्पेन्द्र परमार, भूपेन्द्र बाबेल, लोकेन्द्र कोठारी, राजेश नाहर द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. कोठारी ने संस्थान की 1996 से 2024 तक की विकास यात्रा यथा सेवा, चिकितसा, धर्माराधना, संगठन निर्माण, महिला सशक्तिकरण, पर व्यापक प्रकाश डाला।
समारोह में प्रतिभावान सम्मान के तहत 32 प्रतिभावान विद्यार्थियों जिसमें नर्सरी से लेकर उच्च स्तरीय शैक्षणिक परीक्षा पास करने वाले 32 छात्रों का बच्छराज लूणावत एवं पुष्पेन्द्र परमार ने स्मृति चिन्ह देकर बहुमान किया, जबकि नारी शक्ति व धर्माराधना सम्मान के तहत 35 महिलाओं का अनिता दरड़ा व सुमन कोठारी ने बहुमान किया, संघ निष्ठ व समता गौरव के तहत समाज के वरिष्ठजनों व रक्तदान, परिचर्या, चिकित्सा सेवा करने वाले 23 जनों का लक्ष्मीलाल गडोलिया व राजेश नाहर ने बहुमान किया वहीं तपस्वी व वीर परिवार सम्मान के तहत 17 तपस्वियों व 16 वीर परिवार का यशवंत आंचलिया व भूपेन्द्र बाबेल ने सम्मानित किया। वहीं समता गौरव सम्मान केे तहत 87 बार रक्तदान करने पर दिनेश चौरड़िया का व महिला संघ उदयपुर शाखा की अध्यक्षा पद्मिनी चौधरी, बच्छराज लूणावत, युवा संघ अध्यक्ष निखिल नाहर, सी.ए. अल्पेश तातेड़ व डॉ. रेणु सिरोया को प्रदान किया गया।
समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि बच्छराज लूणावत ने कहा कि बहता हुआ पानी और बोलता हुआ शब्द अपने रास्ते खुद बनाता है उसी प्रकार संस्थान ने इसी ध्येय वाक्य पर चलकर अपनी सकारात्मक सोच को उजागर किया है। विशिष्ट अतिथि लक्ष्मीलाल गडोलिया ने कहा कि बरसों से जो मेहनत का फल मिलना चाहिए वह इस प्रकार मिल रहा है कि समता को आगे बढ़ाने के अनेक सपने देखे और सपने को सााकार करते हुए भी मैंने देखा है। विशिष्ट अतिथि अनिता दरड़ा ने समता के कार्यों की प्रशंसा करते हुए नारी शक्ति को जागृत करने के उद्धेश्य को लेकर जिस प्रकार संस्थान आगे बढ़ा है वह साधुवाद की पात्र है। समारोह अध्यक्ष यशवंत आंचलिया ने यह ऐसा संगठन है जो सभी को साथ लेकर चलता है। यदि समाज को आगे बढ़ाना है तो हमें सबको एक साथ मिलकर चलाना होगा। कार्यक्रम का संयोजन पुष्पेन्द्र परमार ने जबकि संचालन अनुपमा लोढ़ा ने किया। इस अवसर आचार्य श्री विजयराज जी म.सा. के आत्महत्या मुुक्त अभियान के तहत 500 सदस्यों ने संकल्प पत्र भरा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!