अब के के गुप्ता संभालेंगे उदयपुर शहर की स्वच्छता की कमान

– स्थाई लोक अदालत उदयपुर द्वारा जारी आदेश, गुप्ता को 24 माह के लिए न्याय मित्र नियुक्त किया
– उदयपुर जिला कलेक्टर, आयुक्त नगर निगम, सचिव विकास प्राधिकरण और स्वच्छता से संबंधित विभागों को दिए निर्देश, न्याय मित्र गुप्ता को दायित्व निर्वहन के दौरान समन्वय और सहयोग स्थापित रखें

उदयपुर। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन अभियान को सफल बनाने और धरातल पर उतारने के लिए कृत संकल्पित तथा राजस्थान प्रदेश में स्वच्छता के अग्रदूत के नाम से पहचाने जाने वाले श्री के के गुप्ता को माननीय स्थाई लोक अदालत उदयपुर द्वारा उदयपुर शहर तथा यूआईटी और प्राधिकरण अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आगामी 24 माह के लिए न्याय मित्र नियुक्त किया गया है।

माननीय स्थाई लोक अदालत उदयपुर के अध्यक्ष श्री रवि प्रकाश शर्मा और सदस्या डॉ गरिमा गुप्ता द्वारा जारी आदेश अनुसार श्री के. के. गुप्ता पूर्व सभापति नगर पालिका डूंगरपुर को उदयपुर जिला एवं उदयपुर शहर की लोक सफाई एवं स्वच्छता की व्यवस्था को सुचारु रुप एवं प्रभावी ढंग से करायें जाने के संबंध में तथा स्वच्छ भारत मिशन के प्रावधान को समुचित रूप से लागू करवाने में सहयोग हेतु न्याय मित्र नियुक्त किया जाता है।

आदेश अनुसार जिलाधीश उदयपुर, आयुक्त नगर निगम उदयपुर, सचिव उदयपुर विकास प्राधिकरण एवं लोक सफाई व स्वच्छता से संबंधित उदयपुर जिले के सभी विभाग को जरिये अप्रार्थी के यह निर्देशित किया जाता है उदयपुर जिले एवं उदयपुर शहर में लोक सफाई एवं स्वच्छता की व्यवस्था तथा स्वच्छ भारत मिशन को सुचारु एवं प्रभावी ढंग से लागू करने के संबंध में श्री के. के. गुप्ता को न्यायमित्र के दायित्व निवर्हन के दौरान नियमानुसार यथासंभव स्थान / साधन / सहयोग उपलब्ध करावें एवं समन्वय स्थापित रखे। पुलिस अधीक्षक उदयपुर एवं संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया जाता है कि श्री के. के. गुप्ता को न्याय मित्र के कर्तव्य / दायित्व के संपादन में कोई असुरक्षा / अव्यवस्था / असुविधा नहीं हो इस हेतु उनकी अभिशंषा पर ला एण्ड ऑडर की स्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की ओर से आवश्यक पुलिस सुरक्षा / सहायता / पी.एस.ओ. अनिवार्य रुप से निशुल्क उपलबध कराया जावें।

माननीय स्थाई लोक अदालत का यह मानना है कि उदयपुर शहर एवं जिले में कचरे के वैकल्पिक रुप से निस्तारण एवं प्रबंध के लिये पर्यावरण की शुद्धता, गंदगी, सीवरेज आदि की सफाई, वर्षा जल के संरक्षण उसकी समुचित निकासी के लिये, लोक सफाई एवं स्वच्छता व्यवस्था के लिये, आवारा पशुओ से सुरक्षा के लिये नागरिको के स्वास्थ्य व हित को दृष्टिगत रखते हुए, किसी दक्ष एवं उर्जावान व्यक्ति को जोडा जाना जो कि सक्रियता के साथ ईमानदारी से इस संबंध में कार्य कर सके एवं लोगो को जागरुक कर सके को अधिकृत करने की आवश्यकता प्रतीत होती है।

अत: श्री के. के. गुप्ता समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण)राजस्थान सरकार,पूर्व ब्रांड एंबेसडर स्वच्छ भारत मिशन राजस्थान सरकार,पूर्व सभापति नगर परिषद डूंगरपुर की कार्य जागरुकता एवं क्रियाशीलता को दृष्टिगत रखते हुए उन्हे संपूर्ण उदयपुर जिला एवं उदयपुर शहर के लिये न्याय मित्र नियुक्त किया जाना न्यायोचित है ताकि उदयपुर शहर एवं उदयपुर जिले की लोक सफाई एवं स्वच्छता व्यवस्था बाबत् प्रभावी एवं ठोस कार्य संपादित हो सकें।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!