खेरवाड़ा विकास मंच ने कस्बे में एलिवेटेड ब्रिज अथवा बाईपास निर्माण के लिए लिखा गडकरी को पत्र

खेरवाड़ा, शहर से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग 48 के सिक्सलेन पर रोजाना हो रहे जाम एवं जानलेवा दुर्घटनाओं को लेकर खेरवाड़ा विकास मंच ने एक बार फिर प्रधान मंत्री एवं केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र भेजकर खेरवाड़ा में एलिवेटेड ब्रिज अथवा बाईपास निर्माण कराने पर शीघ्र निर्णय लेने की मांग की है । मंच के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश जैन व सचिव राजकुमार वाणावत ने बताया कि खेरवाड़ा की जनता द्वारा विगत 9 वर्षो से एलिवेटेड ब्रिज की मांग की जा रही है ,कई बार इस मुद्दे को पूर्व सांसद अर्जुनलाल मीणा तथा वर्तमान सांसद मन्नालाल रावत ने लोकसभा तो राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया ने राज्य सभा में भी इस मुद्दे को उठाया लेकिन आज तक समस्या का हल नहीं निकला।

खेरवाड़ा विकास मंच के संयोजक नरेन्द्र पंचोली ने प्रधानमंत्री तथा केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री को पत्र लिखकर बताया कि खेरवाड़ा के बंजारिया से लेकर मोथली चौराहा तक 4 किलोमीटर हाईवे के दोनो और सघन बाजार है तथा पुलिस स्टेशन,बस स्टेशन,एवं रानी रोड तिराहे पर बड़े कट बने हुए हे जिससे चारो तरफ से वाहनों का आना जाना लगा रहता है जिससे रोजाना जानलेवा दुर्घटनाओं के साथ भारी जाम लगा रहता है । केन्द्र सरकार द्वारा देश में हाईवे निर्माण पर हजारों करोड़ की परियोजनाएं चलाई जा रही हे लेकिन खेरवाड़ा की जनता की एलिवेटेड ब्रिज अथवा बाईपास निर्माण की मांग पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है ।
व्यापार महासंघ एवं कई संगठनों द्वारा समय समय पर उठाया गया है है मुद्दा :
इस संबध में पूर्व में नगरपालिका अध्यक्ष लक्ष्मी देवी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात की थी ।कई बार खेरवाड़ा विकास मंच के संयोजक नरेन्द्र पंचोली के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी तथा राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना निदेशक से भी मिलकर इस और ध्यान आकर्षित कराया गया था तथा हाल ही में व्यापार महासंघ के कार्यक्रम में अध्यक्ष अमित कलाल तथा संरक्षक पारस जैन ने भी राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया से एलिवेटेड,बाईपास पर शीघ्र निर्णय कराने की मांग की थी। मंच के संरक्षक बजरंग अग्रवाल, प्रकाश कलाल, भरत कलाल, अध्यक्ष शंकर पंचाल ने खेरवाड़ा नगर की इस ज्वलंत समस्या के समाधान हेतु व्यापार महासंघ, महावीर इंटरनेशनल,भारत विकास परिषद, रोटरी क्लब सहित सभी सामाजिक, व्यापारिक, स्वयं सेवी संगठन एवं संस्थाओं को एक साथ आगे आने तथा मंत्रियों,सांसदों को पत्र लिखकर दबाव बनाने का आग्रह किया ।
          दस साल से लटके एवं अटके इस जनहित मामले को लेकर खेरवाड़ा विकास मंच द्वारा प्रधानमंत्री तथा केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री के साथ साथ लोकसभा सांसद मन्नालाल रावत,राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया,राजमार्ग परियोजना निदेशक तथा जिला कलेक्टर को भी पत्र भेजकर खेरवाड़ा में एलिवेटेड ब्रिज अथवा बाईपास निर्माण कराने पर शीघ्र निर्णय कराने का आग्रह किया गया है ।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!