उदयपुर, 7 मार्च,/ विज्ञान समिति, अशोक नगर विद्यालय उद्यम एसोसिएशन द्वारा आयोजित *उद्यम फेस्ट 2025 में 15 स्कूलों के 150 छात्र और छात्राएँ शामिल हुए। यह कार्यक्रम STEM प्रदर्शनी और छात्रों द्वारा अपने नवाचारों की पिचिंग के दो चरणों में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विज्ञान समिति के कुलप्रमुख प्रो. के. एल. कोठारी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। विज्ञान समिति के अध्यक्ष डॉ. महीप भटनागर, i-Start के डिप्टी डायरेक्टर जीवनराम मीणा, गौरव जी, EQRAA Edu Solution के ग़जनफ़र अली, डॉ. आर. के. गर्ग, एम. एस. मेहता, नवीन जी, दुर्गाराम जी, असलम जी और डॉ. खमेसरा ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई और छात्रों द्वारा प्रस्तुत नवाचारों एवं प्रदर्शनियों का मूल्यांकन किया। उद्यम फेस्ट से पहले दो हैकाथॉन आयोजित किए गए, जहाँ छात्र और छात्राओं ने स्थानीय समस्याओं की पहचान कर सतत समाधान विकसित किए। इस प्रक्रिया ने उनकी समस्या-समाधान और तकनीकी सोच* को निखारा।
छात्रों और छात्राओं ने SCRATCH कोडिंग, Arduino, Micro:Bit, Raspberry Pi, Math Lab, पेपर सर्किट, इलेक्ट्रोमैगनेटिज्म, ब्रेडबोर्ड और अन्य नवाचारों को प्रदर्शित किया, जिसने दर्शकों को खासा प्रभावित किया।
छात्रों के नवाचारों को मिली सराहना
पिचिंग राउंड में छात्रों ने स्थानीय समस्याओं के समाधान प्रस्तुत किए, जिनमें ऑनलाइन लोकल बस ट्रांसपोर्ट सर्विस ट्रैकिंग सिस्टम U-टर्न पर दुर्घटना रोकथाम प्रणाली सांकेतिक भाषा से टेक्स्ट कन्वर्टर (AI आधारित) जीएसएम टेक्नोलॉजी द्वारा ऑटोमेटिक डस्टबिन ओवरफ्लो डिटेक्शन ऑटोमैटिक सोलर पैनल क्लीनिंग सिस्टम पैनिक बटन या SOS बटन जल संरक्षण के लिए प्रेशर सेंसर फ्लश सिस्टम शामिल थे:
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय उद्यम एसोसिएशन के कैलाश चंद्र रावल द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि विद्यालय उद्यम एसोसिएशन द्वारा शीर्ष 10 विजेताओं को 40-40 हजार रुपये के पुरस्कार तीन चरणों (क्रियान्वयन/प्रोटोटाइप, अंतिम उत्पाद, और पेटेंट पंजीकरण) में प्रदान किए जाएंगे। कार्यक्रम का निर्देशन जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय डॉ. लोकेश भारती ने किया, और समापन पर समग्र शिक्षा के ओम प्रकाश विश्नोई ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। मुख्य अतिथि के रूप में ASSIST Foundation की सुष्री दृष्टि जी और विशिष्ट अतिथि के रूप में राजेंद्र कुमार सिंघवी एवं डॉ. रेणु भंडारी उपस्थित रहे।
छात्रों और छात्राओं ने SCRATCH कोडिंग, Arduino, Micro:Bit, Raspberry Pi, Math Lab, पेपर सर्किट, इलेक्ट्रोमैगनेटिज्म, ब्रेडबोर्ड और अन्य नवाचारों को प्रदर्शित किया, जिसने दर्शकों को खासा प्रभावित किया।
छात्रों के नवाचारों को मिली सराहना
पिचिंग राउंड में छात्रों ने स्थानीय समस्याओं के समाधान प्रस्तुत किए, जिनमें ऑनलाइन लोकल बस ट्रांसपोर्ट सर्विस ट्रैकिंग सिस्टम U-टर्न पर दुर्घटना रोकथाम प्रणाली सांकेतिक भाषा से टेक्स्ट कन्वर्टर (AI आधारित) जीएसएम टेक्नोलॉजी द्वारा ऑटोमेटिक डस्टबिन ओवरफ्लो डिटेक्शन ऑटोमैटिक सोलर पैनल क्लीनिंग सिस्टम पैनिक बटन या SOS बटन जल संरक्षण के लिए प्रेशर सेंसर फ्लश सिस्टम शामिल थे:
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय उद्यम एसोसिएशन के कैलाश चंद्र रावल द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि विद्यालय उद्यम एसोसिएशन द्वारा शीर्ष 10 विजेताओं को 40-40 हजार रुपये के पुरस्कार तीन चरणों (क्रियान्वयन/प्रोटोटाइप, अंतिम उत्पाद, और पेटेंट पंजीकरण) में प्रदान किए जाएंगे। कार्यक्रम का निर्देशन जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय डॉ. लोकेश भारती ने किया, और समापन पर समग्र शिक्षा के ओम प्रकाश विश्नोई ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। मुख्य अतिथि के रूप में ASSIST Foundation की सुष्री दृष्टि जी और विशिष्ट अतिथि के रूप में राजेंद्र कुमार सिंघवी एवं डॉ. रेणु भंडारी उपस्थित रहे।