विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन

प्रथम चरण की अवधि बढ़ाई
उदयपुर, 7 मार्च। भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित होने वाले विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो दीपक माहेष्वरी व आयोजन समिति द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में उदयपुर, सलूंबर तथा राजसमंद जिलों के 18 से 25 वर्ष तक के युवाओं को युवा संसद में भाग लेने का सुअवसर प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम के प्रथम चरण की अंतिम तिथि  9 मार्च से बढ़ाकर 16 मार्च कर दी गई है। भारत सरकार, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित “विकसित भारत युवा संसद 2025” राष्ट्रीय महत्व के विषयों पर विमर्श में शामिल होने और विकसित भारत एटदीरेट 2047 के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए युवाओं के लिए एक राष्ट्रीय मंच है।
प्राचार्य ने बताया कि पंजीकरण हेतु युवाओं को ‘विकसित भारत से आप क्या समझते है‘ विषय पर एक मिनट का विडियो बनाकर मेरा युवा भारत  पोर्टल (माय भारत पोर्टल) पर विकसित भारत युवा संसद के इवेंट पेज पर 16 मार्च 2025 तक अपलोड करना होगा। 150 प्रतिभागी जिला स्तर पर आयोजित होने वाले फिजिकल राउंड में ‘एक राष्ट्र एक चुनाव‘ विकसित भारत के लिए मार्ग प्रशस्त करना विषय पर अपने विचार रखेंगे। 10 सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय युवा संसद में भाग लेने का मौका मिलेगा द्य राज्य स्तरीय युवा संसद, विधानसभा में आयोजित होना प्रस्तावित है। राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय उदयपुर द्वारा इस कार्यक्रम के संबंध में समस्त जानकारी उदयपुर, सलूंबर, राजसमन्द जिलों के समस्त राजकीय एवं निजी महाविद्यालय को प्रेषित कर दी गई है । 18 से 25 वर्ष की आयु के किसी भी संकाय तथा किसी भी पाठ्यक्रम के युवा इसमें भाग लेने के लिए पात्र है। अन्य जानकारी के लिए नोडल महाविद्यालय राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय या नेहरू युवा केंद्र उदयपुर से संपर्क कर सकते है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!