उदयपुर, 6 मार्च : मध्यप्रदेश से आए मजदूरों को उनकी मजदूरी का पूरा भुगतान नहीं मिलने पर सांसद मन्नालाल रावत ने उनकी समस्या सुनी और तत्काल वन विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर भुगतान दिलाने के निर्देश दिए। मजदूरों को पुलिस द्वारा खदेड़ने की जानकारी मिलने पर सांसद रावत ने गांधी ग्राउंड पहुंचकर मजदूरों से मुलाकात की। उन्होंने मजदूरों की खाने-रहने की व्यवस्था का जायजा लिया और निगम के रैन बसेरा में सभी को एकत्र कर पूरी समस्या सुनी।
मजदूरों ने बताया कि उन्हें 70 रुपए प्रति खड्डा खुदाई और नाड़ी निर्माण के लिए बुलाया गया था, लेकिन ठेकेदार बदलने के बाद सिर्फ 25 रुपए प्रति खड्डे की दर से भुगतान देने की बात कही गई। मजदूरों ने बताया कि कोई लिखित एग्रीमेंट नहीं किया गया था, बल्कि भरोसे पर काम कराया गया। सांसद ने तुरंत वन विभाग के रेंजर और डीएफओ मुकेश सैनी से बात कर मजदूरी दिलाने के निर्देश दिए। मजदूरों के प्रतिनिधियों को लेकर सांसद डीएफओ कार्यालय भी पहुंचे, जहां डीएफओ ने नियमानुसार प्रत्येक मजदूर के खाते में भुगतान कराने का आश्वासन दिया। सांसद रावत ने मजदूरों को खदेड़ने वाले पुलिसकर्मियों पर भी संज्ञान लेते हुए पुलिस अधिकारियों से बात करने का आश्वासन दिया।