उदयपुर, 6 मार्च : जिले की फतहनगर थाना पुलिस ने 1.50 लाख रुपए हड़पकर फरार हुए पिकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार फतहनगर निवासी मोहम्मद वजीर ने 11 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसकी पिकअप गाड़ी का चालक आजाद मोहम्मद निवासी वासनी खुर्द मावली माल की डिलीवरी के बाद मिले पैसे लेकर फरार हो गया। 23 नवंबर को आजाद मोहम्मद ने वासुदेव स्पात लदानी से लोहे की जालियां लादकर गिलुण्ड स्थित महावीर हार्डवेयर में उतारीं। डिलीवरी के बदले उसे 1.50 लाख रुपए मिले, जो पिकअप मालिक को देने थे। लेकिन आजाद मोहम्मद गाड़ी छोड़कर पैसे लेकर भाग गया। कई बार संपर्क करने के बावजूद आरोपी ने पैसे लौटाने से इनकार कर दिया। इसके बाद पीड़ित ने फतहनगर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ जारी है।
पिकअप चालक ने हड़पे डेढ़ लाख, गिरफ्तार
