डूंगरपुर, 03 मार्च : सदर थाना क्षेत्र के वागदरी निचला फला गांव में सोमवार को एक व्यक्ति का शव तालाब में तैरता मिला। मृतक की पहचान सोमा डामोर (50) के रूप में हुई है, जो रविवार को मवेशी चराने के लिए घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। सोमा डामोर की तलाश के दौरान परिजनों को तालाब के पास उसकी चप्पल मिली, जिससे अनहोनी की आशंका हुई। जब परिजनों ने तालाब में खोजबीन की, तो शव बरामद हुआ। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए डूंगरपुर जिला अस्पताल भेजा। सदर थाने के एएसआई नरेंद्र सिंह ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पोस मशीन सर्वर ठप, बकाया कमीशन समेत समस्याओं को लेकर राशन डीलर्स का प्रदर्शन
डूंगरपुर, 03 मार्च । पोस मशीन सर्वर ठप होने और लंबित कमीशन समेत कई समस्याओं को लेकर सोमवार को राशन डीलर्स ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। राशन विक्रेता संघ के जिलाध्यक्ष राकेश जैन के नेतृत्व में डीलर्स ने जिला कलेक्टर को विभाग के प्रमुख शासन सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा और जल्द समाधान की मांग की।
राशन डीलर्स की प्रमुख समस्याएं: 16 दिनों से पोस मशीन सर्वर ठप, जिससे फरवरी माह का राशन वितरण नहीं हो पाया। उपभोक्ता दुकानों के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन सर्वर बंद होने के कारण लौटना पड़ रहा है।
जनवरी-मार्च 2023 का कमीशन दो साल से बकाया, वहीं जुलाई 2024 से फरवरी 2025 तक का भी भुगतान नहीं हुआ।ओटीपी लिमिट खत्म करने की मांग, जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी न हो। प्रदर्शन के दौरान डीलर्स ने सरकार से जल्द समाधान की मांग करते हुए चेतावनी दी कि अगर समस्याओं का हल नहीं निकला तो वे आगे उग्र कदम उठाने पर मजबूर होंगे।
नवजात मृत्यु दर कम करने के लिए अभियान शुरू, कार्यशाला आयोजित
डूंगरपुर, 3 मार्च। जिले में नवजात मृत्यु दर में कमी लाने और सुरक्षित प्रसव सेवाओं को सुनिश्चित करने के लिए 1 मार्च से संकल्प प्रोजेक्ट के तहत अभियान शुरू किया गया। इसके तहत सोमवार को झौथरी और बिछीवाड़ा ब्लॉक में कार्यशाला आयोजित की गई। जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने कार्यशाला में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा सहयोगिनियों और एएनएम को संबोधित करते हुए कहा कि गर्भवती महिलाओं की समय पर जांच, पोषण जागरूकता, हाई-रिस्क मामलों की पहचान और नवजात शिशु की नियमित मॉनिटरिंग से मृत्यु दर में कमी लाई जा सकती है। उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को गर्भवती महिलाओं से नियमित संपर्क रखने और संस्थागत प्रसव को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। कार्यशाला में सीएमएचओ डॉ. अलंकार गुप्ता, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक पंकज द्विवेदी, आईसीएमआर टीम के प्रतिनिधि सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान संकल्प प्रोजेक्ट के तहत नवजात देखभाल, ममता कार्ड के प्रोटोकॉल, पोषण, व्यायाम और प्रसव पूर्व तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई। आईसीएमआर द्वारा संचालित संकल्प प्रोजेक्ट के तहत डूंगरपुर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक संगठित और प्रभावी बनाने पर कार्य किया जा रहा है। जिला कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को इस अभियान को पूरी गंभीरता से लागू करने के निर्देश दिए।
पत्रकारों के आवंटित भूखंडों पर अतिक्रमण, प्रशासन नहीं कर रहा कार्रवाई
डूंगरपुर, 03 मार्च । नगर पालिका सागवाड़ा द्वारा वर्ष 2013 में पत्रकारों को आवंटित भूखंडों पर लगातार अतिक्रमण हो रहा है, लेकिन प्रशासन इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा। पत्रकार संघ सागवाड़ा ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने और भूखंडों को सुरक्षित करने की मांग की है।पत्रकार संघ का कहना है कि नगर पालिका द्वारा नियमानुसार इन भूखंडों का आवंटन किया गया था, लेकिन समय-समय पर बाहरी लोगों द्वारा इन पर कब्जे किए जा रहे हैं। हाल ही में नगर पालिका ने चिन्हित भूखंडों पर तारबंदी कर अतिक्रमण किया, जिससे पत्रकारों में रोष व्याप्त है।पत्रकारों का आरोप है कि बार-बार नगर पालिका प्रशासन से शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे पत्रकारों में आक्रोश है और वे अपने हक के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
पत्रकार संघ सागवाड़ा के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन से जल्द हस्तक्षेप कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि पत्रकारों को उनके आवंटित भूखंड वापस मिल सकें और उन्हें राहत मिल सके।