आचार्य श्रेय सागर महाराज का ससंघ खेरवाड़ा में हुआ मंगल प्रवेश

 खेरवाड़ा ,दिगंबर जैन आचार्य श्रेय सागर महाराज का ससंघ सोमवार को खेरवाड़ा नगर में भव्य मंगल प्रवेश हुआ। कस्बे की सीमा बंजारिया मोड पर स्थानीय दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष रमेश चंद्र कोठारी के नेतृत्व में समाज सदस्यों ने आचार्य श्री की पुष्प वर्षा व पाद प्रक्षालन कर अगवानी की तथा उन्हें स्थानीय शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर लाया गया। मार्ग में भी श्रद्धालुओं ने पाद प्रक्षालन कर मुनि संघ का स्वागत किया ।इस अवसर पर आचार्य श्रेय सागर महाराज ने कहा कि बोलना सभी को आता है किंतु कब कहां क्या कैसे बोलना यही जीवन जीने की सबसे बड़ी कला है। आचार्य ने बताया कि सबसे मीठा बोलिए, मीठा बोलने में किसी का एक पैसा भी खर्च नहीं होता। इसे जीवन का मूल मंत्र बना लीजिए। हम किसी से कड़वी वाणी नहीं बोलेंगे, मीठा बोलने से बिगड़े हुए कार्य भी बनते नजर आते हैं।
         इस दौरान स्थानीय दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष रमेश चंद्र कोठारी ,महामंत्री भूपेंद्र कुमार जैन, पूर्व उपाध्यक्ष पारस जैन, कार्यकारणी सदस्य पुष्कर पंचोली, कांतिलाल कीकावत, गणेश चंदावत, युवा परिषद अध्यक्ष प्रतिक कोठारी ,महामंत्री कार्तिक गांगावत, हिमांशु भंवरा ,तरुण चंदावत ,महिला परिषद अध्यक्ष शकुंतला कोठारी, ममता कोठारी, सुमित्रा जैन सहित बड़ी संख्या में जैन धर्मावलंबी उपस्थित थे। आभार महामंत्री भूपेंद्र कुमार जैन ने ज्ञापित किया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!