डॉ बाबेल को विधिवाचस्पति की मानद उपाधि

राजसमंद , पूर्व उप शासन सचिव विधि (गृह ) न्यायविद डॉ बसंती लाल बाबेल को सरदार पटेल विश्वविद्यालय वल्लभ विद्यानगर, आनंद (गुजरात ) द्वारा विधिवाचस्पति की मानक उपाधि से सम्मानित किया जाएगा | सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार दक ने बताया कि विश्वविद्यालय के तत्वावधान में आगामी 21 से 23 मार्च को हिंदी साहित्य सम्मेलन का 76 वा अधिवेशन आयोजित किया जा रहा है जिसमें देश के विभिन्न अंचलों से लब्ध प्रतिष्ठित साहित्यकार, विचारक,शिक्षाविद एवं हिंदी सेवी प्रतिनिधि भाग लेंगे जिसमें 23 मार्च को डॉ बाबेल को सम्मेलन की सर्वोच्च मानक उपाधि प्रदान की जाएगी | उल्लेखनीय है कि डॉ बाबेल अब तक कानून से संबंधित 311 से अधिक पुस्तकों का हिंदी में लेखन कर चुके हैं जिन पर अनेक राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार मिल चुके हैं |

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!