युवक का अपहरण कर मांगी फिरौती, तीन गिरफ्तार

उदयपुर, 2 मार्च : शहर की प्रतापनगर थाना पुलिस ने युवक के अपहरण, मारपीट और फिरौती मांगने के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने वारदात में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

घटना का विवरण
पीड़ित तुलसीराम पुत्र खेमाजी निवासी नोलियों का नोहरा थाना घासा ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 7 फरवरी को उसे रतन डांगी निवासी दरोली ने फोन कर घाटा वाली माताजी के पास मिलने बुलाया। जब वह अपने दोस्त मुकेश डांगी के साथ वहां पहुंचा, तो उसे आगे उदयसागर चौराहे पर बुलाया गया, जहां रतन लाल और दिनेश पुत्र बाबूलाल डांगी निवासी नाहर मगरा से मुलाकात हुई। बातचीत के दौरान वहां सुरेंद्र सिंह झाला निवासी झालों का ढाणा, हिम्मत सिंह देवड़ा और मंगल सिंह देवड़ा निवासी लिम्बोली का गुड़ा और संजू डांगी निवासी नांदवेल भी आ गए। इन सभी ने अचानक हमला कर तुलसीराम को गाड़ी में खींच लिया और झालों का ढाणा के जंगल में ले जाकर बेरहमी से पीटा। आरोपियों ने उससे 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी और धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो जान से मार देंगे। बाद में उसे नेगडिया टोल नाके पर छोड़ दिया।

तीन आरोपी गिरफ्तार
प्रतापनगर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए 1 मार्च को तीन मुख्य आरोपियों हिम्मत सिंह पुत्र अमर सिंह देवड़ा, मंगल सिंह पुत्र माधु सिंह निवासी निम्बोली का गुड़ा घासा और सुरेंद्र सिंह पुत्र चतर सिंह झाला निवासी झालों का ढाणा घासा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है, ताकि अन्य फरार आरोपियों और वारदात में इस्तेमाल वाहनों के संबंध में जांच की जा सके।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!