उदयपुर, 2 मार्च : जिले की टीडी थाना पुलिस और डीएसटी की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रविवार को 12160 किलोग्राम अवैध खैर की लकड़ी जब्त कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डीएसटी प्रभारी श्याम सिंह रत्नू और थाना टीडी के प्रभारी देवेंद्र सिंह को सूचना मिली कि टीडी के खारा फला क्षेत्र में जंगल से काटी गई अवैध खैर की लकड़ी का भंडारण किया जा रहा है। इस पर टीम ने मौके पर दबिश दी तो पांच व्यक्ति लकड़ी के गट्टों के पास मौजूद मिले। पुलिस को देखते ही वे भागने लगे, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर सभी को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शादलखेड़ा थाना निकुंभ चित्तौड़गढ़ निवासी कालु खान पुत्र रहमत खान, शोकत खान पुत्र शब्बीर खान, शराफत खान पुत्र हनीफ खान, शाहिद खान पुत्र दरियावा खान, सलामत खान पुत्र हनीफ खान के रूप में हुई है। आरोपियों पर फोरेस्ट एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी है कि यह लकड़ी कहां से काटी गई और इसे कहां भेजा जाना था।
12160 किलोग्राम अवैध खैर की लकड़ी जब्त, पांच आरोपी गिरफ्तार
