प्रतापगढ़ : कारूण्डा में जलग्रहण यात्रा से दिया वर्षा जल संरक्षण का संदेश, जल संरक्षण की शपथ दिलाई

प्रतापगढ़, 2 मार्च।भू-संसाधन विभाग भारत सरकार तथा जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित जलग्रहण यात्रा से वर्षा जल संरक्षण के प्रति जन जागरूकता के उद्देश्य से पंचायत समिति छोटीसादड़ी में संचालित प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 (जलग्रहण विकास घटक) के तहत वाटरशेड़ यात्रा आज दिनांक 02.03.2024 को ग्राम पंचायत कारूण्डा पहुँची । जलग्रहण यात्रा के जिला नोडल अधिकारी मनोज कुमार अधीक्षण अभियंता द्वारा जलग्रहण यात्रा का मुख्य उद्देश्य – वर्षा जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करना, जल संरक्षण के महत्व को समझाया एवं ब्लाॅक की परियोजना अन्तर्गत चयनित पाॅच ग्राम पंचायतों कारूण्डा, गागरोल, नाराणी, केसुन्दा, एवं सेमरड़ा के कुल चैदह गाॅवों का कुल क्षेत्रफल 4982 हेक्टेयर अन्तर्गत प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन गतिविधि अन्तर्गत 3 अृमत सरोवर, 10 एनीकट, 7 पक्का चैक डेम, 2 सीसीटी, 4 रिर्चाज शाॅफ्ट व 2 सनकन पोण्ड निमार्ण कार्य कुल लागत 178.75 लाख रूपयें के निर्माण कार्य करवाये गये है  एवं आगामी भविष्य में 159.00 लाख रूपयें के कार्य करवाये जाएगें । ब्लाॅक नोडल अधिकारी रामनारायण चैधरी सहायक अभियंता ने बताया कि कार्यक्रम में जलग्रहण की वेन से तथा टी.वी. शो से जल संरक्षण का संदेश दिया गया साथ ही अन्य गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी । वाटरशेड यात्रा कार्यक्रम की अध्यक्षता छगन सिंह मीणा सरपंच ग्राम पंचायत कारूण्डा ने की, उपखण्ड अधिकारी छोटीसादड़ी यतेन्द्र पोरवाल द्वारा वर्षा जल संरक्षण के प्रति स्थानीय लोगों को जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया, समाजसेवी एवं पूर्व प्रधान महावीर सिंह कृष्णावत ने लोगों स्वयं के स्तर से भी जल संरक्षण करने का संदेश दिया । पूर्व विधायक अशोक नवलखा ने जलग्रहण विभाग द्वारा किये गये कार्यो की सराहना की एवं विभाग द्वारा कराये गये कार्यो से भविष्य में भू-जल स्तर में सुधार होगा जिससे पेयजल व सिंचाई हेतु पानी की उपलब्धता सुनिश्चिता होगी । जलग्रहण यात्रा के दौरान श्रम दान का कार्यक्रम एनीकट कम काजवे कारूण्डा में सम्पादित किया गया, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कारूण्डा के विधार्थियों को निबंध लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु सम्मानित किया गया । राजीविका, आॅगनवाड़ी एवं स्थानीय महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाल कर वर्षा जल संरक्षण का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में कैलाश गुर्जर, जसपाल गुर्जर, विक्रम कुमावत, रमेश गोपावत, जिला परिषद् सदस्य दलपत मीणा व स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम वासियों द्वारा भाग लिया गया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!