उदयपुर, 1 मार्च : जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में बीती रात एक घड़ी की दुकान को चोरों ने निशाना बनाया। वारदात के दौरान चोरों ने सिर्फ दुकान से कीमती घड़ियां और नकदी नहीं चुराई, बल्कि आसपास के मकानों के दरवाजों की कुंदियां भी बाहर से बंद कर दीं, ताकि किसी को बाहर निकलने का मौका न मिले। घटना आजाद चौक बाजार स्थित जागेश्वर महादेव गली की है, जहां पीड़ित महेंद्र जैन का घर और दुकान दोनों साथ में हैं।
चोरों ने प्लानिंग के साथ दिया वारदात को अंजाम
महेंद्र जैन और उनका परिवार पहली मंजिल पर रहता है, जबकि ग्राउंड फ्लोर पर उनकी घड़ी की दुकान है। पुलिस के अनुसार चोरों ने पहले मुख्य चैनल गेट का ताला तोड़ा, फिर दुकान में प्रवेश कर वहां से कीमती ब्रांडेड घड़ियां और नकदी ले उड़े। हैरानी की बात यह रही कि चोरी के दौरान घर के भीतर मौजूद परिवार को कोई आहट तक नहीं हुई। इसकी एक बड़ी वजह यह भी थी कि चोरों ने सीढ़ियों के दरवाजे को बाहर से कुंदी लगाकर बंद कर दिया था, ताकि कोई नीचे न आ सके। साथ ही, आसपास के अन्य घरों के बाहर भी कुंदियां लगा दी गईं, जिससे कोई राहगीर या पड़ोसी बीच में न आ सके।