तीन दिवसीय किसान रजिस्ट्री शिविर का समापन

खेरवाड़ा,अर्पण सेवा संस्थान व एस.बी.आई. फाउंडेशन के सहयोग से ग्राम पंचायत असारीवाडा में भारत सरकार की योजनान्तर्गत तीन दिवसीय किसान रजिस्ट्री शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 244 किसानो की ई केवाईसी व 202 किसानो का रजिस्ट्रेशन कर कुल 385 किसानो का रजिस्ट्रेशन करके 11 अंकों की यूनिक आईडी की रिसिप्ट प्रदान की गई। जिसका मुख्य उद्देश्य किसानो को एक ही आईडी से कृषि विभाग व अन्य सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। शिविर में संस्थान की और से परियोजना प्रबंधक मुकेश मीणा, आजीविका एक्सपर्ट प्रकाश सिंह व समस्त टीम का सहयोग रहा व शिविर प्रभारी अजय कुमार अहारी रेवेन्यू इंस्पेक्टर डेरी,पटवारी सुनीता रावल, ग्राम पंचायत सरपंच सुरेश अहारी, ग्राम विकास अधिकारी कांतिलाल मीणा, उपसरपंच रणजीत सिंह, कनिष्क सहायक राजेश नायक, रोजगार सहायक सुभाष असोड़ा शिविर में उपस्थित रहे। अंतिम दिन उप खण्ड अधिकारी खेरवाड़ा सत्यनारायण विश्नोई द्वारा दौरा कर शिविर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!