एमआई द्वारा कपड़े की थैलियां वितरित

खेरवाड़ा, महावीर इंटरनेशनल केंद्र खेरवाड़ा की ओर से कपड़े की थैली मेरी सहेली अभियान के तहत चिकित्सा शिविर प्रभारी जितेंद्र कोठारी के नेतृत्व में परमारवाड़ा गांव में 50 परिवारों को प्लास्टिक का उपयोग ना करते हुए कपड़े की थैली का उपयोग करने का संदेश देते हुए कपड़े की थैलियां वितरित की गई। साथ ही ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण हेतु प्लास्टिक की थैली एवं अन्य प्लास्टिक के समान का उपयोग नहीं करने की शपथ भी दिलाई गई। उल्लेखनीय है कि महावीर इंटरनेशनल केंद्र खेरवाड़ा की ओर से नो सदस्यों द्वारा प्रायोजित इस अभियान के तहत क्षेत्र में 1000 कपड़े की थैलियां वितरित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसके तहत अभी तक उपखण्ड क्षेत्र में 600 से अधिक लोगों को कपड़े की थैलियां वितरित की जा चुकी हैं। इस अवसर पर केंद्र के संरक्षक दिनेश जैन, अध्यक्ष बसंत कोठारी, सचिव हितेश पंचोली, सहसचिव पुष्कर जैन, उपाध्यक्ष मुकेश कलाल, मिलिंद व्यास, महेश कलाल, अल्पेश जैन,अश्विन कुमार परमार, जोहन लाल परमार, वार्ड पंच नितेश परमार आदि उपस्थित रहे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!