गिरफ्तारशुदा एक आरोपी तीन जिलों में वॉछित
प्रतीक जैन
खेरवाड़ा। खेरवाडा थानान्तर्गत गत शनिवार दिनांक 28 फरवरी 2025 को प्रार्थीया जोयाखान पिता आहमद अली निवासी मुखर्जी चौक, चुडि घरों का मोहल्ला, गिर्वा, उदयपुर हाल अजमेरी मोहल्ला,खेरवाडा ने रिपोर्ट पेश की कि मै किन्नर समाज सें हूँ। वह व हमारे गुरु भॅवरी बाई अजमेरी मोहल्ला, खेरवाडा में रहते है। हमारा खाना महेन्द्र उर्फ मनीषा पिता भवर लाल निवासी बलीचा, उदयपुर बनाता है। हमारे साथ किन्नर समाज अंजली उर्फ शान्ति लालपिता बाबुलाल फनात निवासी मालवडा पुलिस थाना सदर डुँंगरपुर भी रहती थी। परन्तु हमारें समाज में अंजली व गुरुजी के बीच मन मुटाव गया था। जिस पर भॅँवरी बाई नें अंजली को हमारें किन्नर समाज से निकाल दिया था। दिनांक 28.02.2025 को सूबह वह व साथी काजल तथा महेन्द्र उर्फ मनीषा भिंवरी बाई के मकान के अन्दर थें। सुबह करीब 07.30 ए. एम. पर अंजली उर्फ शान्ति लाल पिता बाबुलाल, उसकी पत्नि सोनिया फनात, रमिला पत्नि लक्ष्मण, मंजु बाई एवं संजु बाबा ईक्कों कार से आये व घर में अनाधिकृत रुप सें प्रवेश होकर जबरदस्ती महेन्द्र उर्फ मनीषा को खीचतें हुये गाडी में डाल कर लें गये। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज करअनुसधान प्रारम्भ किया गया।
खेरवाड़ा। खेरवाडा थानान्तर्गत गत शनिवार दिनांक 28 फरवरी 2025 को प्रार्थीया जोयाखान पिता आहमद अली निवासी मुखर्जी चौक, चुडि घरों का मोहल्ला, गिर्वा, उदयपुर हाल अजमेरी मोहल्ला,खेरवाडा ने रिपोर्ट पेश की कि मै किन्नर समाज सें हूँ। वह व हमारे गुरु भॅवरी बाई अजमेरी मोहल्ला, खेरवाडा में रहते है। हमारा खाना महेन्द्र उर्फ मनीषा पिता भवर लाल निवासी बलीचा, उदयपुर बनाता है। हमारे साथ किन्नर समाज अंजली उर्फ शान्ति लालपिता बाबुलाल फनात निवासी मालवडा पुलिस थाना सदर डुँंगरपुर भी रहती थी। परन्तु हमारें समाज में अंजली व गुरुजी के बीच मन मुटाव गया था। जिस पर भॅँवरी बाई नें अंजली को हमारें किन्नर समाज से निकाल दिया था। दिनांक 28.02.2025 को सूबह वह व साथी काजल तथा महेन्द्र उर्फ मनीषा भिंवरी बाई के मकान के अन्दर थें। सुबह करीब 07.30 ए. एम. पर अंजली उर्फ शान्ति लाल पिता बाबुलाल, उसकी पत्नि सोनिया फनात, रमिला पत्नि लक्ष्मण, मंजु बाई एवं संजु बाबा ईक्कों कार से आये व घर में अनाधिकृत रुप सें प्रवेश होकर जबरदस्ती महेन्द्र उर्फ मनीषा को खीचतें हुये गाडी में डाल कर लें गये। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज करअनुसधान प्रारम्भ किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के नि्देशानुसार अंजना सुखवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, खेरवाडा एवं राजीव राहर वृताधिकारी वृत ऋषभदेव के सुपरविजन में थाना खेरवाडा टीम द्वारा दिनांक 28.02.25 2025 को दर्ज अपहरण के प्रकरण का 03 घंटों में खुलासा कर 03 शातिर आरोपियों को रमीला पत्नि लक्ष्मण निवासी कारछा, सोनिया पत्नि शांतिलाल उर्फ अंजली फनात निवासी पालवडा झावरमाता, एवं अंजली उर्फ शांतिलाल पुत्री बाबुलाल फनात निवासी पालवडा थाना सदर डुंगरपुर को गिरफ्तार किया गया।
उक्त आरोपियों में से एक ट्रांस्जेन्डर आरोपी अंजली उर्फ शांतिलाल तीन जिलो सलुम्बर,उदयपुर, डुंगरपुर में वांछित चल रहा है। ट्रांस्जेन्डर अंजली उर्फ शांतिलाल पूर्व में उदयपुर के विभिन्न स्थानो पर तंत्र-मंत्र के नाम पर लोगो से सोना हडपकर फरार हो जाना भी सामने आया है। आरोपी थाना आसपुर जिला डुंगरपुर, थाना सेमारी जिला सलुम्बर में वाछित है व थाना पहाड़ा में स्थाई वारण्टी है।
शातिर आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस टीम में दिग्विजय सिंह स.उ.नि. आई / सी, सहायक उप निरीक्षक राकेश मेहता, हेड कांस्टेबल राकेश, गोविन्द सिंह एवं सुशीला तथा कांस्टेबल अनुज, दिलीप,धर्मराज का योगदान रहा।