उदयपुर। हाल ही में कोटा में आयोजित वार्षिक कांफ्रेंस में भारत में डायबिटीज के अध्ययन और इलाज में प्रमुख भूमिका निभाने वाली संस्था, रिसर्च सोसायटी फॉर द स्टडी ऑफ़ डायबिटीज इन इंडिया के राजस्थान राज्य संगठन के अध्यक्ष के रूप में डॉ. डी सी शर्मा का चयन किया गया। इस अवसर पर डॉ. शर्मा ने अपने कार्यकाल की प्राथमिकताओं की जानकारी देते हुए कहा कि उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता रिसर्च (अनुसंधान) और रोगी देखभाल में सुधार लाना होगा। उन्होंने कहा कि डायबिटीज के प्रभावी इलाज के लिए निरंतर अनुसंधान और रोगियों के लिए बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने इसके लिए राज्य के डॉक्टरों और मेडिकल समुदाय से एकजुट होकर काम करने की अपील की।
डॉ. शर्मा ने कहा कि राजस्थान राज्य संगठन का उद्देश्य डायबिटीज से जुड़े जागरूकता अभियानों को और बढ़ावा देना और डायबिटीज के इलाज की नवीनतम विधियों को लागू करना होगा। उन्होंने इस क्षेत्र में प्रगति के लिए समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ काम करने का वादा किया।
डॉ. शर्मा की इस भूमिका के साथ रिसर्च सोसायटी फॉर द स्टडी ऑफ़ डायबिटीज इन इंडिया का उद्देश्य राजस्थान राज्य में डायबिटीज पर अनुसंधान ,इलाज और प्रबंधन को और अधिक प्रभावी बनाना है, ताकि आम हो चले इस रोग पर नित नए उपचार व नवीनतम जानकारी हर चिकित्सक तक पहुँचे ताकि डायबिटीज रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।
डॉ. डी सी शर्मा प्रतिष्ठित रिसर्च सोसायटी फॉर द स्टडी ऑफ़ डायबिटीज इन इंडिया के राजस्थान राज्य संगठन के अध्यक्ष चुने गये
