उदयपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल,उदयपुर के पूर्व छात्र यशराज सिंह राणावत का चयन हाल ही में भारतीय थल सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ है। प्राचार्य संजय नरवरिया ने बताया कि यशराज ने डीपीएस में ही शुरू से कक्षा बारह तक विद्यालयी शिक्षा प्राप्त की है और यह प्रारंभ से ही होनहार छात्र रहा है। बाल्यकाल से ही यशराज का सपना राष्ट्र सेवा का रहा है। यशराज की बहन भी डी.पी.एस, उदयपुर की छात्रा है।
वह धरियावद के मुंगाना कस्बे का निवासी है एवं अच्छी शिक्षा के लिये अभिभावक बच्चों के साथ उदयपुर में सांची अपार्टमेंट मे रहते है और मुंगाना कस्बे से सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर यह पहला चयन है। उन्होंने बताया कि यशराज के चयन से मुंगाना कस्बे के साथ ही विद्यालय परिवार भी गौरवान्वित महसूस कर रहा है। उसकी इस उपलब्धि पर शाला के प्रो. वाइस चैयरमेन गोविंद अग्रवाल ने बताया कि डी.पी.एस उदयपुर, राजस्थान में देश के लिये एक नयी पीढ़ी का सृजन कर रहा है जो कि देश का नेतृत्व करेगें। प्राचार्य संजय नरवरिया व उप प्राचार्य राजेश धाभाई ने छात्र व उसके अभिभावकों को बधाई दी है।
डीपीएस, उदयपुर का चौथा छात्र यशराज सेना में लेफ्टिनेंट के रूप में हुआ चयन
